नरसिंहपुर। गोटेगांव के साड़ी शोरूम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साड़ी शोरूम में लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते दिख रहे हैं. ये वीडियो पिछले सोमवार का बताया जा रहा है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने दुकानदार सहित कर्मचारियों और ग्राहकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान निगमकर्मी ने दुकानदार को मरने की सलाह भी दे दी. इस मामले के बाद व्यापारियों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली का विरोध किया है.
दमोहः एक दिन में 93 संक्रमित, फिर भी नहीं रुक रहा चुनाव प्रचार
- शोरूम संचालक पर 5 हजार का जुर्माना
व्यापारियों का तर्क है कि शादियों के सीजन में आखिर ग्राहक कहां जाएं? ऐसे में प्रशासन ने दो दिन का लॉकडाउन लगाकर बिना किसी छूट दिए सीधे दस दिन के लिए उसकी अवधि को बढ़ा दी है. ऐसे में ग्राहक और व्यापारी दोनों को लंबे लॉकडाउन के बीच राहत देने की मांग कर रहे हैं. लोग मजबूरी में सामग्री खरीदने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर किसी भी तरह की कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है, लेकिन साड़ी शोरूम संचालक पर नगर पालिका ने 5 हजार का जुर्माना लगाया है.