नरसिंहपुर। राजमार्ग चौराहे के पास NH- 26 से लगे एक खेत में नागदेवता लोगों की आस्था के केंद्र बने हुए हैं. 3 दिन से लोगों का हुजूम लगा है, वाकायदा प्रसाद नारियल की दुकानें सज गई हैं. पंडा बैठ गए हैं और लोग नाग के दर्शन कर रहे हैं.
श्रद्धालु बताते हैं कि, सुबह 10 बजे सांप दर्शन देता हैं और शाम को 4 बजे अपनी वामी में चले जाता हैं. ये सांप लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. आश्चर्य की बात तो यह है कि, पंडे दर्शन के नाम पर दुकान सजाये हैं और वन विभाग तीन दिन से चुप्पी साधे है.