ETV Bharat / state

आस्था या अंधविश्वास: सांप के दर्शन के लिए लग रहा श्रद्धालुओं का तांता

नरसिंहपुर के राजमार्ग चौराहे के पास एक खेत में सांप का दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. पिछले 3 दिनों से यहां लोगों का हुजूम लगा हुआ है.

The influx of devotees looking for the sight of Nagdevata
आस्था या अंधविश्वास
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 4:46 PM IST

नरसिंहपुर। राजमार्ग चौराहे के पास NH- 26 से लगे एक खेत में नागदेवता लोगों की आस्था के केंद्र बने हुए हैं. 3 दिन से लोगों का हुजूम लगा है, वाकायदा प्रसाद नारियल की दुकानें सज गई हैं. पंडा बैठ गए हैं और लोग नाग के दर्शन कर रहे हैं.

सांप के दर्शन के लिए लग रहा लोगों का तांता

श्रद्धालु बताते हैं कि, सुबह 10 बजे सांप दर्शन देता हैं और शाम को 4 बजे अपनी वामी में चले जाता हैं. ये सांप लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. आश्चर्य की बात तो यह है कि, पंडे दर्शन के नाम पर दुकान सजाये हैं और वन विभाग तीन दिन से चुप्पी साधे है.

नरसिंहपुर। राजमार्ग चौराहे के पास NH- 26 से लगे एक खेत में नागदेवता लोगों की आस्था के केंद्र बने हुए हैं. 3 दिन से लोगों का हुजूम लगा है, वाकायदा प्रसाद नारियल की दुकानें सज गई हैं. पंडा बैठ गए हैं और लोग नाग के दर्शन कर रहे हैं.

सांप के दर्शन के लिए लग रहा लोगों का तांता

श्रद्धालु बताते हैं कि, सुबह 10 बजे सांप दर्शन देता हैं और शाम को 4 बजे अपनी वामी में चले जाता हैं. ये सांप लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. आश्चर्य की बात तो यह है कि, पंडे दर्शन के नाम पर दुकान सजाये हैं और वन विभाग तीन दिन से चुप्पी साधे है.

Intro:मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर इस समय लगातार चर्चाओं में है आस्था के नाम पर अंधविश्वास का खेल एक बार फिर चल रहा है क्योंकि कुछ दिन पूर्व भी बनखेड़ी के पास महुआ के झाड़ लोगों कें विश्वास का केंद्र बना था और आप अब नरसिंहपुर के राजमार्ग चौराहे के नजदीक नेशनल हाईवे 26 से मात्र 100 मीटर अंदर एक नागदेवता लोगी की मन्नते पूरी कर रहे है। और हज़ारो लोगो का तांता लगा है Body:मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर इस समय लगातार चर्चाओं में है आस्था के नाम पर अंधविश्वास का खेल एक बार फिर चल रहा है क्योंकि कुछ दिन पूर्व भी बनखेड़ी के पास महुआ के झाड़ लोगों कें विश्वास का केंद्र बना था और आप अब नरसिंहपुर के राजमार्ग चौराहे के नजदीक नेशनल हाईवे 26 से मात्र 100 मीटर अंदर एक नागदेवता लोगी की मन्नते पूरी कर रहे है। और हज़ारो लोगो का तांता लगा है देखिए रिपोट

- मामला नरसिंहपुर के राजमार्ग चौराहे के पास NH 26 से लगे एक खेत का है जहाँ 3 दिन से लोगों का हुजूम लगा है वाकायदा प्रसाद नारियल की दुकान सजी है पंडा बैठे है और लोग नाग देवता के दर्शन कर रहे है। चश्मदीद बताते हैं कि सुबह 10:00 बजे सांप महाराज दर्शन देते हैं और शाम को 4:00 बजे अपनी वामी में चले जाते हैं लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे और कल तो 15000 लोग यहां उपस्थित थे धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ रही है आश्चर्य की बात तो यह है की इस विषैले साँप से वहाँ बैठे पंडा दर्शन के नाम और दुकान सजाये है और वन विभाग तीन दिन से चुप्पी साधे है और किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है।जिला प्रशासन भी मोन है। हमने जाकर वहां का जब हाल जाना तो वन विभाग ने भी चुप्पी तोड़ी ओर कहते नज़र आया कि हम लोगो को समझा रहे है ताकि रेस्क्यू कर सके वही लोग इसे भोले बाबा का चमत्कार मानकर पूजा आराधना में लगे है और इस विषैले सांप को देवता मानकर अपनी मनोकामना पूरी होने की बाते कर रहे है कल 15000 की लोगो की उपस्थिति थी। आज भी लोगो का तांता लगा है।

बाईट 01गोविंद सिंह ग्रामीण श्रद्धालु
बाईट 02रामस्वरूप पटैल वन विभाग बीट प्राभारीConclusion:जिला प्रशासन भी मोन है। हमने जाकर वहां का जब हाल जाना तो वन विभाग ने भी चुप्पी तोड़ी ओर कहते नज़र आया कि हम लोगो को समझा रहे है ताकि रेस्क्यू कर सके वही लोग इसे भोले बाबा का चमत्कार मानकर पूजा आराधना में लगे है और इस विषैले सांप को देवता मानकर अपनी मनोकामना पूरी होने की बाते कर रहे है कल 15000 की लोगो की उपस्थिति थी। आज भी लोगो का तांता लगा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.