ETV Bharat / state

नरसिंहपुर जिले में हिरणों का आतंक, किसानों के लिए बना परेशानी का कारण - Terror of deer in Narsinghpur

नरसिंहपुर जिले में हिरणों के आतंक से किसानों को भारी समस्याएं हो रही हैं. इसे लेकर कई बार वन विभाग को अवगत कराने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Terror of deer in Narsinghpur district
नरसिंहपुर जिले में हिरणों का आतंक
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:54 PM IST

नरसिंहपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में हिरणों की बढ़ती तादाद से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. क्षेत्र के कुदाली, मुंडला बजरंग, बंजारी, मुंडली, पलासी, कालियादेय, सोनकच्छ, पिपलिया बाग, कोलूखेड़ी, गनियारी, खेड़ी आदि गांवों में हिरणों के झुंड ने किसानों की नींदें उड़ा दी हैं. किसानों का कहना है कि करीब 50 हिरण चार झुंडों में क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं, जो कि सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

बता दें कि किसान पहले ही बारिश ने होने के चलते परेशान हैं. एक तरफ किसान सोयाबीन की बुवाई कर चुके हैं, लेकिन बारिश ने क्षेत्र से दूरी बना ली है. दूसरी तरफ हिरण के कहर के चलते किसानों के माथे पर चिंता की सिलवटें आ गई हैं. किसानों का कहना है कि हिरणों द्वारा फसल नष्ट करने के मामले में कई बार वन विभाग से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

किसानों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी वन विभाग हिरणों को पकड़ने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है. आसपास के क्षेत्रों में हिरण विचरण करते नजर आ रहे हैं. बता दें वन विभाग लाखों रूपए पानी की तरह बहाकर फैंसिंग करता है, इसके बावजूद वन्य प्राणी जंगल से बाहर आ जाते हैं, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

नरसिंहपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में हिरणों की बढ़ती तादाद से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. क्षेत्र के कुदाली, मुंडला बजरंग, बंजारी, मुंडली, पलासी, कालियादेय, सोनकच्छ, पिपलिया बाग, कोलूखेड़ी, गनियारी, खेड़ी आदि गांवों में हिरणों के झुंड ने किसानों की नींदें उड़ा दी हैं. किसानों का कहना है कि करीब 50 हिरण चार झुंडों में क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं, जो कि सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

बता दें कि किसान पहले ही बारिश ने होने के चलते परेशान हैं. एक तरफ किसान सोयाबीन की बुवाई कर चुके हैं, लेकिन बारिश ने क्षेत्र से दूरी बना ली है. दूसरी तरफ हिरण के कहर के चलते किसानों के माथे पर चिंता की सिलवटें आ गई हैं. किसानों का कहना है कि हिरणों द्वारा फसल नष्ट करने के मामले में कई बार वन विभाग से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

किसानों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी वन विभाग हिरणों को पकड़ने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है. आसपास के क्षेत्रों में हिरण विचरण करते नजर आ रहे हैं. बता दें वन विभाग लाखों रूपए पानी की तरह बहाकर फैंसिंग करता है, इसके बावजूद वन्य प्राणी जंगल से बाहर आ जाते हैं, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.