नरसिंहपुर। एसपी के निर्देश पर पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में तेंदूखेड़ा पुलिस ने एक गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिनके पास से पचास हजार कीमत का 3 किलो गांजा बरामद किया गया है.
दरअसल पुलिस को शाम को गांजा तस्करी की सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी इस्लाम खान को गिरफ्तार किया है. इस्लाम खान सागर जिले के रहली का रहने वाला है और खमरिया गांव में गांजा बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी तस्करों के नाम सामने आ सकते हैं.
बता दें कि जिले में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. छोटे-बड़े तस्कर इस एरिया में सक्रिय है, जो युवाओं को नशे की लत की ओर धकेल रहे हैं. आलम ये है कि यहां दूसरे जिलो से भी तस्कर आते हैं और बड़ी मात्रा में माल की सप्लाई करके वापस चले जाते हैं. जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों पर शिकंजा कसने का अभियान चलाया हुआ है, यही कारण है कि लंबे समय से गांजे की सप्लाई करने वाला आज पुलिस के हत्थे चढ़ा है.