नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा का विशाल हरसिद्धि मंदिर में माता के दर्शन करने भक्त बहुत दूर-दूर से आते हैं, जो कोरोना वायरस को लेकर पूरा लॉकडाउन के चलते नवरात्रि पर्व पर भी मंदिर सूना पड़ा हुआ है. जहां पुजारी के अलावा कोई व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है.
तेंदूखेड़ा का विशाल हरसिद्धि मंदिर जो करीब 500 वर्ष पुराना है. लोगों का मानना है इस मंदिर में मां हरसिद्धि तीन रूपों में दर्शन देती हैं. जहां देवी के सुबह बाल्य अवस्था, दोपहर को युवा अवस्था, रात्रि कालीन वृद्धावस्था तीनों रूपो के दर्शन करने भक्त बहुत दूर-दूर से आते हैं. लॉक डाउन के चलते नवरात्रि के पावन पर्व पर भी मंदिर सूना पड़ा हुआ है कोई भी भक्त श्रद्धालु मंदिर नहीं पहुंच पा रहा. मंदिर के बाहर प्रशासन द्वारा ताला लगा दिया गया है, सिर्फ पुजारी के अलावा कोई व्यक्ति नजर नहीं आ रहा. वहीं श्रद्धालुओं ने कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन का पूरा समर्थन किया है.