नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा तहसील मुख्यालय में बनी कृषि उपज मंडी कई सालों से बंद पड़ी है. मंडी बोर्ड द्वारा सारी व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई गई. सभी शेडों में रोड, धर्म कांटा आदि लगे हुए हैं. लेकिन कई वर्षों से ना तो व्यापारी नजर आ रहे हैं और ना ही किसान.
जब इस बात की जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि मंडी के कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों के घर-घर जाकर अनुज्ञा अनुबंध दिया जाता है. इससे व्यापारी किसानों के घर जाकर मनमाने दामों पर अनाज खरीदते हैं और बाहर बड़ी-बड़ी मंडियों में जाकर बेचते हैं. इस कारण केवल व्यापारियों को ही लाभ मिल रहा है.