नरसिंहपुर। नौतपा में गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है. नरसिंहपुर में सुबह 9 बजे के बाद लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. जहां दिन का तापमान 44 से 45 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा रहा है. बावजूद इसके लोग अति आवश्यक काम के लिए घर बाहर जा रहे हैं. वहीं डॉक्टर इस भीषण गर्मी में लू से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.
नरसिंहपुर जिला नौतपा में भट्टी की तरह तप रहा है. जहां खुले आसमान के नीचे फुटकर व्यवसाय करने वाले फल, सब्जी विक्रेता ठेला लगाने वाले तपती धूप से बचने के लिए त्रिपाल चादर पनी छाता का सहारा लेकर अपना व्यापार करने के लिए मजबूर हैं.
वहीं गर्मी बढ़ते ही एसी, कूलर और पंखे की डिमांड है, जिनकी जोरदार बिक्री हो रही है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते ठंडे पदार्थ बेचने वाले छोटे व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है.