नरसिंहपुर। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जिले में स्थित मां राजराजेश्वरी भगवती के दर्शन करने पहुंचे. कोरोना वायरस की वजह से अधिकतर मंदिरों पर ताला लगा दिया गया है, स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा है कि, सरकार ने मंदिरों को बंद करने का जो निर्णय लिया है, वो सही नहीं है. उन्हें इसके उपाय करने चाहिए.
शंकराचार्य ने कोरोना वायरस की रोकथाम के उपाए बताए हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि, आगरू, कुट व गूगल औषधियों को गाय के घी से साथ मिलाया जाता है, तो संक्रमण को नष्ट किया जा सकता है. यह उपाय सरकारों को करना चाहिए. उपाय का उल्लेख कश्यप संगीता और चरक संगीता में दिया गया है.
भक्तों का कहना है कि, कोरोना वायरस के चलते मंदिरों में भी भीड़ कम हो गई है. सरकारों को इसका उपाय जल्द निकालना चाहिए, ताकि संक्रमण से बचा जा सके.