नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमित की मौत के मामले में स्पष्ट गाइडलाइन है, कि शव को नगरपालिका के कर्मचारी मुक्तिधाम लेकर जाएंगे. लेकिन ये नियम गुरुवार को गोटेगांव में धुंधला पड़ गया. यहां कमोद गांव की एक संक्रमित महिला की मौत के बाद शव के लिए शव वाहन तो भिजवा दिया, लेकिन उसके साथ कर्मचारी नहीं आए. थक-हारकर मृतका के चार परिजनों ने पीपीई किट पहनकर शव को पॉलीथिन में लपेटा और उसका दाह संस्कार कराने मुक्तिधाम पहुंचे.
खौफ या सजगता! कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के प्रति ग्रामीण हुए गंभीर
- परिजन ने किया अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार मृतका को संक्रमण के कारण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था. जिसके इलाज में स्टाफ की कमी के कारण मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उसके पुत्र ने भी ने सहयोग किया. वहीं जब महिला की मौत हुई, तो शव को कोविड गाइडलाइन के अनुसार पॉलीथिन में लपेटकर कर्मचारियों के जरिए ही शव वाहन से मुक्तिधाम भेजा जाना था, लेकिन अव्यवस्था की हद ये रही कि कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा. जिससे स्वास्थ्य विभाग को मृतक के 4 स्वजनों को ही पीपीई किट दी गईं. जिसे पहनकर पहले उन्होंने शव को पॉलीथिन में लपेटा और फिर एंबुलेंस की मदद से शव अपने गांव कमोद ले गए जहां सुरक्षित तरीके से अंतिम संस्कार किया.