नरसिंहपुर। कहते हैं मानव का मानवीय गुण ही उसके अस्तित्व की सही पहचान कराता है. ऐसा ही कुछ जिले के खैरी कला गांव में देखने को मिला, जहां युवा सरपंच दूसरों के लिए प्रेरणादाई मिसाल बन गए.
बदहाल युवक की मदद
जिला मुख्यालय अंतर्गत खैरीनाका ग्राम पंचायत के युवा सरपंच आज दूसरों के लिए एक मिसाल बन गए हैं, जिन्होंने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए समाज सेवा का जो उदाहरण पेश किया है, वह एक नई दिशा दिखाने वाला है. बृजेश पटेल नाम के इस युवा सरपंच ने अपने गांव के बाहर सड़क किनारे बैठे एक बदहाल युवक को देखा, जिसके पैरों में गंभीर घाव थे. इस मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की हालत को देखते हुए उसे पहले नहलाया गया और फिर उसके बाद कपड़े बदलकर पैरों के घाव पर मरहम पट्टी की, इसके साथ ही डॉक्टर की सलाह पर दवा देकर खाने-पीने का सामान मुहैया कराया.
पढ़े: इंदौर में दिखी मानवता की मिसाल, सड़क पर मिला लाखों रुपए का सोना, पुलिस को सौंपा जेवरात
इस युवा सरपंच की मदद से उसकी कायाकल्प हो चुकी थी. अब वह बेहतर स्थिति में आ गया है. खुद सरपंच बृजेश पटेल बताते हैं कि जब उसे देखा तो उसकी हालत देखकर बेहद तकलीफ हुई. उसे एक बेहतर जीवन देने में मेरे साथ ग्रामीण युवाओं ने भी भरपूर सहयोग किया.
समाज का हर व्यक्ति हुआ प्रभावित
सामाजिक सरोकार और मानवता को ध्यान में रखते हुए युवा सरपंच ने जो किया वह काबिले तारीफ है. वरिष्ठ समाजसेवी और पेशे से डॉक्टर अनंत दुबे ने युवा सरपंच के संबंध में कहा कि ऐसे सरोकारों से ही समाज को नई दिशा मिलती है, इससे लोग प्रेरित होते हैं. इसी तरह के प्रयास लगातार करना चाहिए, ताकि समाज में एक सकारात्मक सोच का निर्माण हो सके. बृजेश के इस कार्य से ना केवल वह खुद प्रभावित हुए हैं, बल्कि समाज का हर व्यक्ति इससे प्रभावित हुआ है.