नरसिंहपुर। जिले में रेत खनन माफियाओं के हौसले काफी बुलंद हैं. इसकी बानगी बीते दिनों साईंखेड़ा थाना अंतर्गत संसारखेड़ा की रेत खदान पर देखने को मिली थी. जहां पर पोकलेन मशीन और हाईवा डंपर से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन हो रहा था. सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार जैसे ही मीडियाकर्मी वहां कवरेज करने पहुंचे तो खनन माफियाओं ने बंदूक की नोक पर मीडियाकर्मियों से मारपीट की. इसके बाद उनके मोबाइल फोन और कैमरे छीन लिए गए. मीडियाकर्मियों ने मौके से ही प्रशासन को सूचना दी, जिस पर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मीडियाकर्मियों को वहां से सुरक्षित निकाला.
![Illegal sand mining](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7715950_466_7715950_1592775731514.png)
साईंखेड़ा थाने में मीडियाकर्मियों द्वारा रेत कारोबारी आदित्य पटेल, जो पूर्व मंडी अध्यक्ष का पुत्र है और उसके साथी शिवा सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट और मारपीट की शिकायत की गई. इस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए धारा 294, 323, 427, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में हैं, क्योंकि वो आरोपी खनन माफियाओं के खिलाफ लूट की धारा दर्ज करने के पूर्व जांच की बात कह रही है. वहीं इस पूरे मामले पर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए मिलीभगत का आरोप लगाया है. इसके बाद उन्होंने खनन माफियाओं पर सख्ती से लगाम लगाने की मांग करते हुए एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
रेत माफियाओं पर करनी होगी सख्ती से कार्रवाई
पूरे मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. चाहे राज्य में किसी भी पार्टी की सरकार हो, रेत का अवैध खनन और परिवहन अनवरत चलता रहता है. अवैध रेत खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करनी होगी.