नरसिंहपुर। बीते कई दिनों से तेंदूखेड़ा में जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है, क्योंकि नगर परिषद अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ नियमितीकरण और 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लगभग नौ दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.
तेंदूखेड़ा तहसील में सफाईकर्मी खुद को नियमित करने के साथ-साथ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं, लेकिन इन कर्मचारियों की आवाज सुनने अब तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है. वहीं नगर परिषद स्वच्छ सेवा पूरी तरह से ठप होने के चलते तहसील में बेहद गंदगी है. यहां तक कि दुकानदारों को खुद ही अपने दुकानों के सामने सफाई करनी पड़ रही है.
![place is filled with dirt](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5367486_img.png)
यहां फैली गंदगी और सफाई कर्मचारियों के मामले पर जब नगर परिषद के सीएमओ से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि नगर परिषद के स्थायी कर्मचारी शहर में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन दुकानों और हाट बाजार में जगह-जगह गंदगी और कचरा फैला हुआ देखने को मिल रहा है.