ETV Bharat / state

स्वच्छता के लिए साइकिल पर निकले CMO, 'रन फॉर क्लीन' अभियान की शुरूआत

गोटेगांव शहर में सीएमओ ने नई पहल करते हुए साइकिल पर स्वच्छता अभियान शुरू किया है. वह गली-गली घूमकर कूड़ा-करकट साफ करा रहे हैं.

स्वच्छता के लिए साइकिल पर निकले गोटेगांव सीएमओ
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 12:18 PM IST

नरसिंहपुर। गोटेगांव शहर में सर-पट चलती साइकिल सफाई की एक मिसाल बन गई है. इस साइकिल के पहिए जहां भी थमते हैं, सफाई कर्मी वहां पसरी गंदगी को साफ करने के लिए उमड़ पड़ते हैं.

स्वच्छता के लिए साइकिल पर निकले गोटेगांव सीएमओ

यह अनूठी पहल है गोटेगांव के नए सीएमओ मौसम पालेवार की. जो बताते हैं कि जब उनकी पोस्टिंग हुई थी तब शहर में गंदगी पसरी हुई थी. न तो उन्हें सफाई व्यवस्था समझ आ रही थी ना ही सफाई दरोगा के पास कोई जवाब था, तो उन्होंने सोचा कि गली-गली जाकर ही इसका समाधान ढ़ूढ़ा जा सकता है. फिर क्या था वो अपनी साइकिल पर सवार होकर निकल पड़े, जिसने शुरूआत की रन फॉर क्लीन अभियान की.

सीएमओ साइकिल से गली-गली के चक्कर काटते हैं और जहां कूड़ा करकट नजर आता है, वहीं पर सफाईकर्मियों को तुरंत बुलाकर उसकी सफाई कराते हैं. उनकी इस पहल से रहवासी खुश हैं. वह कहते हैं कि सीएमओ की पहल उनके लिए प्रेरणा बन गई है.

नरसिंहपुर। गोटेगांव शहर में सर-पट चलती साइकिल सफाई की एक मिसाल बन गई है. इस साइकिल के पहिए जहां भी थमते हैं, सफाई कर्मी वहां पसरी गंदगी को साफ करने के लिए उमड़ पड़ते हैं.

स्वच्छता के लिए साइकिल पर निकले गोटेगांव सीएमओ

यह अनूठी पहल है गोटेगांव के नए सीएमओ मौसम पालेवार की. जो बताते हैं कि जब उनकी पोस्टिंग हुई थी तब शहर में गंदगी पसरी हुई थी. न तो उन्हें सफाई व्यवस्था समझ आ रही थी ना ही सफाई दरोगा के पास कोई जवाब था, तो उन्होंने सोचा कि गली-गली जाकर ही इसका समाधान ढ़ूढ़ा जा सकता है. फिर क्या था वो अपनी साइकिल पर सवार होकर निकल पड़े, जिसने शुरूआत की रन फॉर क्लीन अभियान की.

सीएमओ साइकिल से गली-गली के चक्कर काटते हैं और जहां कूड़ा करकट नजर आता है, वहीं पर सफाईकर्मियों को तुरंत बुलाकर उसकी सफाई कराते हैं. उनकी इस पहल से रहवासी खुश हैं. वह कहते हैं कि सीएमओ की पहल उनके लिए प्रेरणा बन गई है.

Intro:जिला नरसिंहपुर गोटेगांव विधानसभा

रन फ़ॉर क्लीन .....
गोटेगांव शहर में रटपट चलती साइकिल सफाई की एक मिसाल बन गई है, इस साइकिल के पहिए जहां भी थमते है, वहां पसरी गंदगी साफ करने सफाई कर्मी उमड़ पड़ते है देखिये स्वक्छ भारत की मुहिम की यह अनूठी पहलBody:अपने शौक को अपनी सार्वजनिक जीवन के क्षेत्र में उतारने वाले कम ही मिलते है जी हां ऐसा ही एक उदाहरण गोटेगांव सीएमओ मौसम पालेवार के रूप में देखने को मिलता है कभी साइकलिंग राइडर रहे मौसम ने उसे अपने दायित्वों की परिधि में अपना लिया है यह दृश्य है नरसिंहपुर जिले के उपनगर गोटेगांव का जहां
गोटेगांव सीएमओ मौसम पालेवार स्वच्छता कि अनोखी अलख जगा रहे है.वह सुबह 6 बजे से उठकर सारे शहर का साइकिल से चक्कर
लगाते है, उनकी साइकिल शहर की गली गली में जाती जाती है, वह इस दौरान पूरे शहर की सफाई का मुआयना करते है, जहां उन्हें कूड़ा करकट नजर आता है, वह तत्काल सफाईकर्मियों को बुलाकर सिद्दत से अपने सामने ही सफाई कराते है। इससे न वह अपने कार्यक्षेत्र को सुगमता से अंजाम देते है बल्कि अपने अधीनस्थ कर्मियों के मन मे भी स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता का भाव उतपन्न करा रहे है
यह रन फॉर क्लीन का कॉन्सेप्ट को सीएमओ ने नरसिंहपुर से भर शुरुआत नही की वह जहाँ भी रहे वही स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे और सीएमओ खुद साइकिल चलाकर कसरत भी कर लेते है वहीं शहर की सूरत सुधारने का काम भी वह कर लेते है, उनकी इस कार्यपद्धति से शहर की गंदगी दूर जा रही है, जिससे रहवासी काफी खुश है, वह कहते है कि इस रन फॉर क्लीन एक सकारात्मक पहल है,


बाइट- मौसम पालेवार सीएमओ गोटेगांव
बाइट - दीपक सक्सेना , कलेक्टर नरसिंहपुरConclusion:अक्सर अधिकारी महंगी गाड़ियों में बैठकर उनके चढ़े शीशे से जन समस्याओं को देख नही पाते या देखकर अंजान बन जाते है ऐसे में स्वकच्छता के लिए यह सकारात्मक सोच न केवल अपने दायित्वों के प्रति निष्ठावान होने की सीख देती नजर आ रहे है बल्कि दूसरे अधिकारियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती दिखाई दे रही है जो हमेशा जरूरतों और संसाधनों का रोना रोते है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.