ETV Bharat / state

नरसिंहपुर जिले की रोमा रघुवंशी ने जीता मिसेज मध्यप्रदेश का खिताब

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 10:35 PM IST

नरसिंहपुर जिले के छोटे से शहर से निकलकर रोमा रघुवंशी ने मिसेज मध्यप्रदेश का खिताब अपने नाम कर विवाहित महिलाओं के लिए मिसाल पेश की है. मिसेज मध्यप्रदेश रोमा रघुवंशी का कहना है कि महिलाएं शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा कर सकती है बस जरुरत है अपने आपको पहचान कर उस लक्ष्य को पाने में जुट जाने की.

रोमा रॉय रघुवंशी बनीं मिसेज मध्यप्रदेश

नरसिंहपुर। कहते है प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती, बस आपने आप में कुछ कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है नरसिंहपुर के एक छोटे से शहर से रहने वाली रोमा रघुवंशी ने. एक शादीशुदा महिला होते हुए भी अपने आपको चार दिवारी में कैद न रखकर अरमानों को पंख लगाए है. रोमा रघुवंशी रॉय ने मिसेज मध्यप्रदेश का खिताब अपने नाम करके ये साबित कर दिया है कि घर अगर महिलाएं चाहें तो शादी के बाद ही सब कुछ कर सकती है बस जरूरत है तो जज्बे की.

रोमा रॉय रघुवंशी बनीं मिसेज मध्यप्रदेश

रोमा ने हाल ही में मिसेज मप्र खिताब विजेता रही और साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर मिसेज ब्यूटीफुल हेयर स्टाइलिस्ट विमेन का खिताब जीता. महिला सशक्तिकरण के लिए हुए कॉन्टेस्ट के पूर्व रोमा अक्टूबर 2018 में टाटा एस गोल्ड घर लाओ गोल्ड स्पर्धा में भी विजेता बन चुकीं हैं और अब वह मिस इंडिया खिताब की तैयारी भी कर रही हैं.

मध्यप्रदेश के देवास में पली बढ़ी रोमा की चार साल पहले एनटीपीसी में कार्यरत प्रसनजीत से शादी हुई और आज वे नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में पति के साथ रहती हैं. शुरु से ही कुछ अलग करने की सोच रखने वाली रोमा जब गाडरवारा आईं तो पति के नौकरी पर जाने के दौरान घर मे अकेले रहने को उन्होंने दुनिया से जोड़ने का जरिया बनाया.

रोमा खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. जिसमे वे फूड और क्राफ्ट को लेकर नए नए वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. हमेशा देश और दुनिया से जुड़े रहने का जुनून उन्हें कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता रहा.

रोमा उन सभी महिलाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जो घर की चारदीवारी में रहकर अपने आप को कम सझती है. शादी होने के बाद ज्यादातर महिलाएं ये सोचती है कि अब उनकी जिम्मेदारी पति और बच्चों तक ही सीमित रह गई है.

नरसिंहपुर। कहते है प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती, बस आपने आप में कुछ कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है नरसिंहपुर के एक छोटे से शहर से रहने वाली रोमा रघुवंशी ने. एक शादीशुदा महिला होते हुए भी अपने आपको चार दिवारी में कैद न रखकर अरमानों को पंख लगाए है. रोमा रघुवंशी रॉय ने मिसेज मध्यप्रदेश का खिताब अपने नाम करके ये साबित कर दिया है कि घर अगर महिलाएं चाहें तो शादी के बाद ही सब कुछ कर सकती है बस जरूरत है तो जज्बे की.

रोमा रॉय रघुवंशी बनीं मिसेज मध्यप्रदेश

रोमा ने हाल ही में मिसेज मप्र खिताब विजेता रही और साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर मिसेज ब्यूटीफुल हेयर स्टाइलिस्ट विमेन का खिताब जीता. महिला सशक्तिकरण के लिए हुए कॉन्टेस्ट के पूर्व रोमा अक्टूबर 2018 में टाटा एस गोल्ड घर लाओ गोल्ड स्पर्धा में भी विजेता बन चुकीं हैं और अब वह मिस इंडिया खिताब की तैयारी भी कर रही हैं.

मध्यप्रदेश के देवास में पली बढ़ी रोमा की चार साल पहले एनटीपीसी में कार्यरत प्रसनजीत से शादी हुई और आज वे नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में पति के साथ रहती हैं. शुरु से ही कुछ अलग करने की सोच रखने वाली रोमा जब गाडरवारा आईं तो पति के नौकरी पर जाने के दौरान घर मे अकेले रहने को उन्होंने दुनिया से जोड़ने का जरिया बनाया.

रोमा खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. जिसमे वे फूड और क्राफ्ट को लेकर नए नए वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. हमेशा देश और दुनिया से जुड़े रहने का जुनून उन्हें कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता रहा.

रोमा उन सभी महिलाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जो घर की चारदीवारी में रहकर अपने आप को कम सझती है. शादी होने के बाद ज्यादातर महिलाएं ये सोचती है कि अब उनकी जिम्मेदारी पति और बच्चों तक ही सीमित रह गई है.

Intro:नरसिंहपुर की रहने वाली रोमा रघुवंशी रॉय ने मिसेज मध्यप्रदेश के खिताब पर कब्जा कर ये साबित कर दिया कि घर की चार दिवारी के बाहर भी बहुत बड़ी दुनिया है । सबसे पहले न्यूज ईटीवी भारत से बात करते हुए रोमा ने इस खिताब के लिए खुद पर भरोसा होने की बात को अहम बताया जो नारी शक्ति के लिए किसी प्रेरणा से कम नही... हमारी इस खास खबर में देखिये रोमा का किचिन से लेकर मुम्बई तक का सफर... Body:एंकर - नरसिंहपुर की रहने वाली रोमा रघुवंशी रॉय ने मिसेज मध्यप्रदेश के खिताब पर कब्जा कर ये साबित कर दिया कि घर की चार दिवारी के बाहर भी बहुत बड़ी दुनिया है । सबसे पहले न्यूज ईटीवी भारत से बात करते हुए रोमा ने इस खिताब के लिए खुद पर भरोसा होने की बात को अहम बताया जो नारी शक्ति के लिए किसी प्रेरणा से कम नही... हमारी इस खास खबर में देखिये रोमा का किचिन से लेकर मुम्बई तक का सफर...
- मध्यप्रदेश के देवास में पली बढ़ी रोमा की चार साल पहले एन टी पी सी में कार्यरत प्रसनजीत से शादी हुई और आज वे नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा एन टी पी सी प्लांट की कालोनी में पति के साथ रह रही हैं । शुरु से ही कुछ अलग करने की सोच रखने वाली रोमा जब गाडरवारा आईं तो पति के नौकरी पर जाने के दौरान घर मे अकेले रहने को उन्होंने दुनिया से जोड़ने का जरिया बनाया... चार दिवारी के अंदर भी रहकर एक रचनात्मक सोच ने उन्हें किचिन से मुम्बई और फिर मिसेज मध्यप्रदेश के खिताब तक पहुंचा दिया । रोमा खुद का यूट्यूब चेनल भी चलाती हैं जिसमे वे फूड और क्राफ्ट को लेकर नए नए वीडियो भी शेयर करती रहती हैं । हमेशा देश और दुनिया से जुड़े रहने का जुनून उन्हें कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता रहा । बी एस सी तक पढाई करने वाली रोमा ने शादी के पहले कुछ दिन नौकरी भी की पर शादी के बाद से एक कुशल गृहिणी बनकर रह गईं पर बहुत कुछ करने का जुनून कभी कम नही हुआ । इसी जुनून ने उन्हें मिसेज इंडिया बनने के इस आयोजन तक पहुंचा दिया... जहां वे भोपाल में चयनित होकर तीन महिलाओं के साथ मुम्बई में मिसेज इंडिया के मंच तक पहुंची.... जहां उन्होंने देश के 20 प्रदेशों से आईं महिलाओं के बीच रेम्प पर कैटवॉक से लेकर चार दिनों तक बहुत कुछ सीखा... रोमा की सबसे बड़ी खूबी ये रही कि उन्होंने हर पल कुछ सीखना चाहा... बस यही खूबी ने उन्हें और प्रतियोगियो के बीच भी अपनापन दे दिया... और अंततः पिछले 15 सितम्बर को हुए फाइनल राउंड के बाद मिसेज इंडिया के खिताब को न पा पाने वाली रोमा को मिसेज मध्यप्रदेश का कीर्तिमान जरूर मिल गया । वहीं हेयर कॉम्पटीशन में वे देश में अव्वल रहीं... एक परिवार के बीच एक महिला का इतना सब करना कोई आसान काम नही पर रोमा की इस रुचि में परिवार के सभी लोगों ने पूरी शिद्दत से रोमा का साथ दिया और यही वजह है कि आज उन्होंने अपने परिवार हो नही वरन प्रदेश का नाम रौशन किया ।
बाईट 01 - रोमा रघुवंशी रॉय,मिसेज मध्यप्रदेश
- रोमा उन सभी महिलाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं जो घर की चारदीवारी में रहकर अपने आप को कमतर आंकती हैं । वे अब अगले सीजन में मिसेज इंडिया के लिए भी तैयारी में जुट गईं हैं। इसके पहले रोमा को एक कम्पनी ने मोबाइल रेस्टारेंट का आइडिया देने के चलते एक छोटा हाथी वाहन देकर भी सम्मानित किया है जिसकी चाबी सिने स्टार अक्षय कुमार ने रोमा को गिफ्ट की थी । रोमा के पति भी रोमा के हर काम में पूरा सहयोग करते आये हैं और उनके इसी सहयोग ने रोमा को बड़ा करने में जज्बा दिया है ।
बाईट 02 - प्रसनजीत रॉय, रोमा का पति
- कहते कि प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती बस आपमें कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो हर कठिन काम भी आसान हो जाते हैं... एक छोटे से शहर से रोमा का यहां तक पहुंच जाना इसी का एक बढ़िया उदाहरण है ।Conclusion:कहते कि प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती बस आपमें कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो हर कठिन काम भी आसान हो जाते हैं... एक छोटे से शहर से रोमा का यहां तक पहुंच जाना इसी का एक बढ़िया उदाहरण है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.