नरसिंहपुर। चना खरीदी केंद्रों में चल रही अनियमितताओं को लेकर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सेक्टर अधिकारियों की टीम गठित की है. जिसके बाद अधिकारियों ने उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया. अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एमके बमनहा और तहसीलदार राजेश मरावी ने नरसिंहपुर गेहूं खरीदी केंद्र, कृषि उपज मंडी और नेतराम वेयर हाउस का निरीक्षण किया.
जिले में पिछले साल चना खरीदी केंद्र में तकरीबन 58 लाख 5 हजार के आसपास का घोटाला हुआ था. जिसको लेकर इस बार प्रशासन सख्त रवैया अपनाते हुए जिले में बेहतर चना खरीदी के लिए उपार्जन केंद्र के कर्मचारियों अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी प्रकार की उपार्जन केंद्रों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाए.
इसी को लेकर राजस्व अधिकारियों और सेक्टर ऑफिसरों ने गुरूवार को उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपज को सुरक्षित रखे जाने और उपज के परिवहन करने के निर्देश उपार्जन केंद्रों पर मौजूद कर्मचारियों को दिए.