नरसिंहपुर। जिले में प्रगतिशील और सतत कृषि के क्षेत्र में नवाचार करने वाले 80 वर्षीय किसान चंद्रशेखर तिवारी को प्रधानमंत्री द्वारा 3 जनवरी 2020 को कृषि कर्मण अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. मध्य प्रदेश से चंद्रशेखर तिवारी एकमात्र ऐसे किसान हैं जिन्हें स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मान से सम्मानित करेंगे.
चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि यह उनके लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड की तरह है. 40 साल तक उन्होंने पीजी कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर के तौर पर सेवाएं दी और उसके बाद नरसिंहपुर के छोटे से गांव में 2002 से वह लगातार खेती में नवाचार और खेती को उन्नत बनाने की तकनीक पर काम कर रहे हैं.
खासकर गन्ने की खेती पर उनकी अनुसंधान की वजह से उन्हें लखनऊ और पुणे में सम्मानित किया गया है. इतना ही नही उन्हें देश भर में होने वाले कृषि अनुसंधान पर आधारित संगोष्ठी में प्रवक्ता के रूप में बुलाया जाता है ताकि वह अपने विचार रख सके.
वहीं युवाओं के पलायन पर अनुसंधानकर्ता चंद्रशेखर तिवारी ने कहा युवाओं को फ्रस्ट्रेशन देखा जा रहा है और केंद्र सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी के चलते युवाओं का खेती से मन उठ गया है.