नरसिंहपुर। जिले की गोटेगांव पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपियों ने झामर निवासी चंद्रभान पटेल के साथ मारपीट करते हुए 20 हजार 300 रूपए लूट लिए थे. इसी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा.
मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसी के आधार पर पुलिस ने करेली निवासी चंद्रभान, कृष्णा पटेल, राहुल मेहरा, सहित तीन नाबालिग को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. उक्त कार्रवाई में मुख्य रूप से विशेष भूमिका प्रोविजनल डीएसपी आकाश अमलकर, एसआई मनीषा लिलहरे, सहायक उप निरीक्षक एस यादव, आरक्षक भास्कर पटेल, आरक्षक महेंद्र शुक्ला, राहुल जाटव, चंद्र प्रकाश पटले और आरक्षक पाठक की सराहनीय भूमिका रही.