नरसिंहपुर। जिले की तेंदूखेड़ा तहसील की नगर परिषद द्वारा नगर का गीला और सूखा कचरा इकट्ठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा के पीछे डाला जा रहा है. जो अब मरीजों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. वहीं कोविड केयर सेंटर भी बनाया गया है. लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीछे कचरे का ढेर बीमारियों को न्यौता दे रहा है. जहां गीला और सूखा कचरा एक साथ ही डाला जा रहा है. ऐसे में कचरे के ढेर से बदबू के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोविड केयर सेंटर बाजू में ही होने के चलते संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है.