नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा में कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर 42 लोगों पर 5500 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही लोगों को मास्क का वितरण भी किया गया है. जिन दुकानों पर भीड़ देखी गई वहां भी कार्रवाई की गई. साथ ही बगैर मास्क पहने बाइक चलाने लोग इस कार्रवाई से नही बच पाए. कुछ लोगों को हिदायत देते हुए बख्श दिया गया. लेकिन जो जान-बूझकर लापरवाही बरत रहे थे उनसे फाइन वसूला गया. इस मौके पर एसडीएम आरएस राजपूत, नगर परिषद कि कर्मचारियों और संबंधित विभागों का अमला मौजूद था.
जिले में 1 अगस्त से 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी हुए हैं. इस बीच आने वाले त्यौहार ईद और रक्षा बंधन की खरीदी करने के लिए बहुत भीड़ होने की संभावना थी, जिस पर एसडीएम आरएस राजपूत ने पूरे शहर में दल-बल के साथ भ्रमण किया. जिन व्यक्तियों के पास मास्क नहीं था, ऐसे करीब 200 लोगों को मास्क बांटे गए.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइडलाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. निर्देशों के परिपालन में जिले में अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है. नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों द्वारा व्यापक रूप से कार्रवाई कर नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना किया जा रहा है.