नरसिंहपुर। गोटेगांव में लॉकडाउन मरीजों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है एंबुलेंस ना मिलने से परेशान मरीज के परिजन उसे हाथ ठेले पर कमोद गांव से लगभग 8 किलोमीटर दूर से गोटेगांव लाए. हाथ ठेले पर आए मरीज का एक प्राइवेट डॉक्टर ने इलाज कर जान बचाई और मानवता का परिचय दिया.
कमोद के सुनील कुमार का पैर फैक्चर हो गया था, जिसके बाद उसके टांके कटना था लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे कोई भी साधन नहीं मिल पा रहा था, ऐसे में गरीब मरीज और उनके परिजन करते भी तो क्या, एंबुलेंस मिली नहीं तो उन्होंने मरीज को हाथ ठेले पर ही लाना उचित समझा .
मरीज को गोटेगांव लाया गया, जिसके बाद यहां पर एक निजी डॉक्टर ने मरीज का इलाज किया. बताया जा रहा है कि मरीज गरीब परिवार का था और उसके पास टांके कटवाने और इलाज के पैसे नहीं थे. इस पर डॉक्टर यूके पांडे ने मरीज का फ्री में इलाज किया.