नरसिंहपुर। पत्र सूचना कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार ने जिले में 'मीडिया कार्यशाला वार्तालाप' का आयोजन किया. कार्यशाला में मीडिया के उद्देश्यों, वर्तमान की चुनौतियां और उससे जुड़ी समस्याओं के निवारण को लेकर मीडियाकर्मियों को आवश्यक सुझाव दिए गए.
इस कार्यशाला में पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठ रावे ने मीडिया कार्यशाला के उद्देश्यों, वर्तमान की चुनौतियां और उससे जुड़ी समस्याओं के निवारण को लेकर मीडिया कर्मियों को आवश्यक सुझाव दिए. साथ ही पीआईबी की कार्यप्रणाली से भी पत्रकारों को रू-ब-रू कराया.
कार्यशाला में ग्रामीण विकास योजना एवं मीडिया शोध के विषय पर नरसिंहपुर डीएम दीपक सक्सेना ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन अगर विकास कार्यों की योजना बनाता है और क्रियान्वयन करता है, तो मीडिया की भी अहम भूमिका होता है, जो खबरों के माध्यम से कमजोरियों को उजागर करते हैं.
आंचलिक पत्रकारिता से जुड़े मुद्दे और चुनौतियों के विषय पर पत्रकारों ने अपने वक्तव्य देते हुए कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता हाशिए पर है, इसका मुख्य कारण पत्रकारिता क्षेत्र में अनुभवहीन लोगों का आना है. इस कार्यशाला में जल शक्ति अभियान, जल संरक्षण और महिला एवं बाल सशक्तिकरण के मुद्दों पर पत्रकारों ने विचार-विमर्श किए.