नरसिंहपुर। प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन पंजीकृत कृषकों से 15 अप्रैल से 31 मई 2020 तक किया जाना है. जिसके लिए नरसिंहपुर जिले में सौ खरीदी केंद्रों का निर्धारण किया गया है. जहां कलेक्टर दीपक सक्सेना ने विभिन्न अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं.
![Officials inspect wheat procurement centers in narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-nar-05-adhikari-foto-mp10036_26052020233554_2605f_1590516354_13.jpg)
कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों और सेक्टर अफसरों को निर्देशित किया है कि खरीदी केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं अच्छी रहें, किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो, उपार्जित गेहूं का शीघ्र उठाव, परिवहन और सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित किया जाए. किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, उनका शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए.
अधिकारियों ने किया उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में तहसीलदार राजेश मरावी ने चौकसे वेयरहाउस खरीदी केंद्र और नायब तहसीलदार मर्यादा बागडे ने डांगीढाना सोसायटी खमतरा सोया प्लांट का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही सोसायटी संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.