नरसिंहपुर। कोरोना वायरस प्रदेश में पैर पसारता जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी जान हथेली पर रखकर अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं और मरीजों की इलाज कर रहे हैं. इस कर्तव्य निष्ठा की मिसाल बनी हैं करेली तहसील की रहने वाली अश्मीत कौर. संकट की इस घड़ी में लोगों की सेवा करने के लिए उन्होंने 11 अप्रैल को होने वाली शादी को टाल दिया है. अश्मीत का मानना है कि इस समय शादी से ज्यादा जरूरी अभी लोगों का इलाज करना है. उनके इस फैसले का परिजनों ने भी सम्मान किया है.
बता दें 11 अप्रेल को अश्मीत की शादी थी. शादी का कार्ड भी छप चुके थे. लेकिन अश्मीत फैसला लिया कि शादी तो बाद में कर सकते हैं फिलहाल देश को उनकी जरुरत है. लिहाजा उन्होंने शादी टालने का फैसला लिया. वहीं अश्मीत के इस फैसले पर उनके परिजनों को भी गर्व महसूस हो रहा है.