नरसिंहपुर। रेलवे स्टेशन के आरपीएफ ऑफिस में ट्रेन से यात्रा कर रही गर्भवती महिला की डॉक्टर ने नार्मल डिलेवरी कराई. जन्म के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को स्वस्थ हालत में एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.
दरअसल रेलवे स्टेशन का आरपीएफ ऑफिस तब ऑपरेशन थियेटर बन गया. जब यहां ट्रेन से यात्रा कर रही एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई. लोकमान्य तिलक से अप जनता ट्रेन में यात्रा कर अपने पति के साथ दिलबागनगर जा रही महिला को ट्रेन में अचानक पेट मे दर्द हुआ.
ट्रेन में चल रहे टीटीई ने रेलवे स्टेशन पर डॉक्टर को सूचना दी. जिसके बाद डॉक्टर ने ट्रेन में आकर प्रसूता को देखा तो नरसिंहपुर में ही महिला को उतरने की सलाह दी. चेन पुलिंग कर महिला को ट्रेन से उतारा गया और प्लेटफार्म पर ही बने आरपीएफ ऑफिस में महिला की नार्मल डिलेवरी कराई.