नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के करेली में अबतक 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नई रणनीति के तहत काम करने का निर्णय लिया है. जहां करेली में कर्फ्यू लगा दिया गया है और बाहर से आने वाले सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. इन सैंपलों की रिपोर्ट आने का इंतजार किए बिना ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी.
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि रेड जोन एरिया से आने वाले व्यक्तियों को नगरपालिका क्षेत्र में होम क्वॉरेंटाइन की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल लिए जाएंगे और जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
इस तरह करेली में टेस्ट सैंपलिंग से कोरोना के पॉजिटिव केसेज का आईडेन्टीफिकेशन जल्दी हो सकेगा. कलेक्टर ने कहा कि इस रणनीति से क्षेत्र में फायदा होने की पूरी उम्मीद है. क्योंकि स्थानीय लोगों में संक्रमण की संभावना अभी भी बहुत कम है. वहीं कर्फ्यू के चलते नागरिकों को परेशानी होना निश्चित है लेकिन कुछ दिन की परेशानी झेलकर भविष्य के लिए चिंता मुक्त हो सकते हैं.
यदि करेली की रणनीति सफल रहती है, तो इसे आगे बढ़कर अन्य नगरीय क्षेत्रों में भी दोहराया जाएगा. वहीं कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, सीएमएचओ डॉ. एनयू खान, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें.