नरसिंहपुर। छोटी-छोटी पहल आगे चलकर बड़े-बड़े सार्थक परिणाम सामने लाती है. ऐसी ही कुछ पहल नरसिंहपुर के गाडरवारा में पर्यावरण को बचाने कदम नामक संस्था ने 12 साल पहले शुरू की थी. जिसके चलते आज गाडरवारा हराभरा शहर बनकर उभर रहा है.
यह संस्था लोगों को पर्यावरण से जोड़ने के लिए खास पहल करती आ रही है. जिसके चलते शहर में जिसका भी जन्मदिन, सालगिरह होती है यह संस्था उन्हें आमन्त्रित करती है और पौधा देकर पौधरोपण कराती है. साथ ही उन्हे पर्यावरम संरक्षण का वचन दिलवाती है, ताकि एक नन्हा पौधा आगे चलकर छायादार और फलदार वृक्ष बन सके.
संस्था से जुड़े सदस्य बताते हैं कि हर रविवार को सुबह 10 बजे निश्चित समय पर शहर में जिनका ही जन्मदिन, सालगिरह और पूर्वजों की पुणयतिथि होती है. उन्हें सूचीबद्ध करके आमन्त्रित किया जाता है. इस पहल से अब तक पूरे गाडरवारा में आठ हजार से अधिक पौधे वृक्ष बनकर शहर को शीतल छाया दे रहे हैं और शहर का इको सिस्टम भी सुधरने लगा है.