नरसिंहपुर। करेली में जिला प्रशासन, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गुड़ भट्टियों पर देर रात छापा मारा. जहां से दुर्गंध युक्त खराब गुड़ भारी मात्रा में बरामद किया गया. वहीं सड़े-गले और पिघले हुए पुराने गुड़ को नयी पैकिंग में पैक किया जा रहा था. तमाम आलाधिकारी, कर्मचारियों ने मौके पर आधी रात तक कार्रवाई कि है.
खाद विभाग की टीम ने कई क्विंटल गुड़ बरामद किया है जो इतना बदबूदार था कि वहां पर खड़ा होना भी कठिन हो रहा था. इसी गुड़ को पैकिंग करके बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई कर गुड़ जब्त कर लिया है.