नरसिंहपुर। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशों के परिपालन में गोटेगांव एसडीएम दिनेश सिंह तोमर और एसडीओपी पीएस वालरे ने गुरुवार को बेलखेड़ी चेक पोस्ट और बरहटा सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास में बनाए हए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. बेलखेड़ी चेक पोस्ट निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
SDM और SDOP ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को निर्देशित किया कि, बाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाए, स्क्रीनिंग के बाद अभिलेख संधारण भी सुनिश्चित करें. रास्ते से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन पर कड़ी नजर रखें, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश न कर पाए.
क्वारंटाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि, सेंटर पर रहने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर फॉलोअप भी लिया जाए, उन्हें सैनिटाइजर, मॉस्क देकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाए.