नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में हुए 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले में पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. आरोपी को वहां पाकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था. हालांकि क्षेत्र में किसी तरह से कानून व्यवस्था आहत नहीं हुई.
घटनास्थल पर आरोपी को देख भड़के लोग
भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी को तेंदूखेड़ा के उसी मकान में ले जाया गया, जहां उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने पूरे सीन को रीक्रिएट किया. इस दौरान तेंदूखेड़ा में तनाव की स्थिति बनी रही. पीड़ित परिवार और आसपास के लोग काफी आक्रोशित नजर आए. इसके बाद पुलिस उसे गाडरवारा न्यायालय ले गई, जहां वकीलों ने भी जबरदस्त विरोध किया.
Rape के बाद बच्ची का Murder: 50 हजार का दरिंदा गिरफ्तार, ट्रेने से हो रहा था फरार
रेयरेस्ट ऑफ द रेयर मानते हुए मिले फांसी की सजा
गाडरवारा न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने अपर सत्र न्यायाधीश संतोषी वासनिक से मामले में निवेदन किया. उन्होंने कहा कि इस मामले को रेयरेस्ट ऑफ द रेयर मानते हुए 1 महीने में केस का निराकरण कर आरोपी नितिन पटेल को फांसी की सजा दी जाए. ताकि कोई भी आदमी इस तरह के कृत्य करने के बारे में सोचने से भी डरे. उन्होंने यह भी निवेदन किया कि ऐसे मामले में इस मुजरिम को जमानत का लाभ न मिल सके.