नरसिंगपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में बीते दिन नाबालिग के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में आम लोगों ने मुख्यमंत्री और जिला एसपी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा.लोगों ने सीएम से आरोपी की फांसी की सजा की मांग की है.वहीं मांग ना पूरी होने पर बाजार बंद रखने की भी चेतावनी दी.
दरअसल , बीते शुक्रवार की रात बरमान निवासी एक परिवार की छह साल की बच्ची को अज्ञात लोग उठाकर ले गये थे. जिसके बाद रविवार को पास ही एक पहाड़ी से बच्ची का शव बरामद हुआ था. बता दें कि बच्ची का बलात्कार कर गला दबा कर हत्या की गई थी. इस घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है. तेंदूखेड़ा तहसील में तहसीलदार पंकज मिश्रा को लोगों ने एसपी और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.
बलात्कारियों को फांसी की सजा और ऐसी घटना दोबारा ना हो यह मांग की गई है. वहीं अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए इसलिए बलात्कारी को दो दिन के अंदर नहीं पकड़े जाने पर बाजार बंद करने की भी चेतावनी दी है.