नपसिंहपुर। नरसिंहपुर के गोटेगांव के शासकीय माध्यमिक शाला कंजई में मध्याह्न भोजन में कीड़े मिलने से हड़कंप मच गया है. इसकी वजह से बच्चे भोजन नहीं कर पाए और उन्हें भूखा रहना पड़ा. कई दिनों से शासकीय माध्यमिक शाला कंजई में मिड डे मील को लेकर पंचायत को शिकायत मिल रही थी. जिस पर स्कूल को सप्लाई होने वाले खाने की जांच की गई. शुक्रवार को की गई जांच के दौरान छात्रों को दिए जाने वाले मिड डे मील में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है. (Narsinghpur School Midday Meal Insect Found)
मध्याह्न भोजन में अनियमितता: शासकीय माध्यमिक शाला कंजई में मध्यान्ह भोजन का संचालन महिला समूह करता है. शुक्रवार को पंचायत प्रतिनिधियों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि स्कूल के बच्चों को सड़ा हुआ और जिसमें कीड़े पड गए हों ऐसा खराब खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं. जिसे खाकर कुछ बच्चे उल्टी करने लगे. शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर जन प्रतिनिधियों ने भोजन की जांच किया, जहां भोजन में कीड़े मिले. इसकी सूचना ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि ने अधिकारियों और मिडिया को दी. जांच में भोजन में अनियमितता पाई गई. (Narsinghpur Government School Midday Meal)
मिड डे मील में कीड़े निकलने पर बच्चों से बोलीं सहायकाएं, 'छोटे-छोटे कीड़ों को जीरा समझ खा लो'
मध्याह्न भोजन संचालन समूह को बर्खास्त करने की मांग: स्कूली बच्चों ने बताया कि समूह के सदस्यों द्वारा हमेशा ही दूषित भोजन दिया जाता है. कभी भी चावल की सफाई नहीं की जाती. रोज इसी तरह का खाना परोसा जाता है. इसके पहले भी समूह का संचालन कर रहे सदस्यों को समझाइश दी गई थी, लेकिन समूह के सदस्यों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने भी शिकायत के आधार पर मांग करते हुए कहा कि इस तरह लापरवाही से चलने वाले समूह को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए. दूसरे समूह को मिड डे मील सप्लाई का काम सौंपा जाए. स्कूल के विद्यार्थियों ने भी प्रतिनिधियों से स्कूल में खाना देने वाले समूह को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. (Narsinghpur Midday Meal Insect Found)