ETV Bharat / state

नरसिंहपुर कलेक्टर ने किया निशुल्क आहार केंद्र का निरीक्षण, जिला अस्पताल में चल रहे सेवा कार्यों को सराहा - नरसिंहपुर में निशुल्क आहार केंद्र

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह के साथ जिला अस्पताल परिसर में केशव स्मृति मंडल द्वारा संचालित निशुल्क आहार केंद्र के सेवा कार्यों का सोमवार को निरीक्षण किया.

Free Diet Center in Narsinghpur
नरसिंहपुर में निशुल्क आहार केंद्र
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 4:24 AM IST

नरसिंहपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिला अस्पताल के आहार केन्द्र में केशव स्मृति मंडल के सेवा कार्यों का निरीक्षण किया. यहां कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा है कि समर्पण के साथ आम जनता और जरूरतमंदों की सेवा कार्य करने से यश और संतोष मिलता है. ऐसे सेवा के कार्य करना सराहनीय है.

कलेक्टर ने केशव स्मृति मंडल के सदस्यों द्वारा समर्पण के साथ सेवा के कार्य करने की सराहना की. उन्होंने कहा कि यहां के आहार केंद्र का काम बहुत अच्छा चल रहा है. उन्होंने आहार केन्द्र का संचालन जिला अस्पताल में आगे भी करते रहने की अपेक्षा मंडल से की.

उन्होंने कहा कि आहार केन्द्र के संचालन में कोई दिक्कत या आवश्यकता हो, तो अवगत कराएं, प्रशासन सेवा के इस कार्य में हर संभव मदद करेगा. उन्होंने आहार केंद्र के लिए पक्का शेड बनवाने को सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए.

जिला अस्पताल में केशव स्मृति मंडल द्वारा निशुल्क आहार केन्द्र का संचालन 19 अप्रैल से किया जा रहा है. इस मंडल द्वारा 19 अप्रैल से एक जून की दोपहर तक 44 दिन की अवधि में एक लाख 24 हजार 440 व्यक्तियों को खिचड़ी, 4 हजार 668 व्यक्तियों को दूध, 8 हजार 590 व्यक्तियों को दलिया और 3 हजार 629 व्यक्तियों को बिस्किट के पैकेटों का वितरण किया जा चुका है.

जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं की माताओं को दूध-दलिया और बिस्कुट के पैकेट और अन्य जरूरतमंदों को दलिया का वितरण प्रतिदिन सुबह-शाम किया जा रहा है. इस अवधि में अस्पताल में जरूरतमंदों को 7 हजार 175 लीटर गर्म पानी भी प्रदान किया गया है. मंडल के करीब 15 कार्यकर्ता जरूरतमंदों की सेवा के कार्य में लगातार जुटे हुए हैं.

नरसिंहपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिला अस्पताल के आहार केन्द्र में केशव स्मृति मंडल के सेवा कार्यों का निरीक्षण किया. यहां कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा है कि समर्पण के साथ आम जनता और जरूरतमंदों की सेवा कार्य करने से यश और संतोष मिलता है. ऐसे सेवा के कार्य करना सराहनीय है.

कलेक्टर ने केशव स्मृति मंडल के सदस्यों द्वारा समर्पण के साथ सेवा के कार्य करने की सराहना की. उन्होंने कहा कि यहां के आहार केंद्र का काम बहुत अच्छा चल रहा है. उन्होंने आहार केन्द्र का संचालन जिला अस्पताल में आगे भी करते रहने की अपेक्षा मंडल से की.

उन्होंने कहा कि आहार केन्द्र के संचालन में कोई दिक्कत या आवश्यकता हो, तो अवगत कराएं, प्रशासन सेवा के इस कार्य में हर संभव मदद करेगा. उन्होंने आहार केंद्र के लिए पक्का शेड बनवाने को सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए.

जिला अस्पताल में केशव स्मृति मंडल द्वारा निशुल्क आहार केन्द्र का संचालन 19 अप्रैल से किया जा रहा है. इस मंडल द्वारा 19 अप्रैल से एक जून की दोपहर तक 44 दिन की अवधि में एक लाख 24 हजार 440 व्यक्तियों को खिचड़ी, 4 हजार 668 व्यक्तियों को दूध, 8 हजार 590 व्यक्तियों को दलिया और 3 हजार 629 व्यक्तियों को बिस्किट के पैकेटों का वितरण किया जा चुका है.

जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं की माताओं को दूध-दलिया और बिस्कुट के पैकेट और अन्य जरूरतमंदों को दलिया का वितरण प्रतिदिन सुबह-शाम किया जा रहा है. इस अवधि में अस्पताल में जरूरतमंदों को 7 हजार 175 लीटर गर्म पानी भी प्रदान किया गया है. मंडल के करीब 15 कार्यकर्ता जरूरतमंदों की सेवा के कार्य में लगातार जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.