नरसिंहपुर। नगर परिषद तेंदूखेड़ा में इन दिनों नगर के पुराने बस स्टैंड से मंडी चौराहे तक सड़क निर्माण को लेकर काम चल रहा है. इसके लिए विभाग द्वारा टेंडर जारी किए जा रहे हैं और टेंडर के अनुसार इस सड़क की चौड़ाई 38 फीट रहेगी, जबकि सड़क को लेकर पुराने रिकॉर्ड के मुताबिक, यह सड़क 105 फीट चौड़ाई के साथ बननी थी.
- सड़क निमार्ण के कई पड़ाव
नगर में बनने वाली इस सड़क को लेकर नगरवासियों की कई उम्मीदें हैं. इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने नगर में अतिक्रमण को लेकर कई बार कार्रवाई की थी, जिसे लेकर जिला प्रशासन को कोर्ट में कटघरे पर खड़ा भी होना पड़ा था. सड़क 105 फीट चौड़ी हो इसके लिए आम जनता की मांग पर पहले सहमति बनी थी, हालांकि बीच-बीच में इसकी चौड़ाई 50 फीट करने की बातें भी सामने आ रही थी. लेकिन अब यह सड़क 38 फीट की बनने जा रही है.
15 महीने में जोड़ी नंबर वन ने एमपी को बर्बाद कर दिया: सिंधिया
- उम्मीदों की सड़क
यह नगर का एकमात्र व्यस्त और सबसे चौड़ा मार्ग है. भविष्य में नगर के विस्तार को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग की चौड़ाई को लेकर कई बार मांग उठाई जाती रही हैं. लोगों का मानना है कि यह सड़क कम से कम 45 से 50 फीट चौड़ा होना चाहिए. इस सड़क को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों ने भी कहा था कि बनने वाली नई सड़क में लोगों के लिए पैदल चलने के लिए सुविधा होगी और सड़क के किनारों से बारिश के पानी के बहाव के लिए भी पर्याप्त नालियों का इंतेजाम किया जाएगा. लेकिन सड़क अब 38 फीट चौड़ाई की बनने से लोगों को कुछ खास सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी.