ETV Bharat / state

नर्मदा नदी के ककरा घाट पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त, कभी भी हो सकती है दुर्घटना - tendukheda tahsil

नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले ककरा घाट पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके चलते दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

ककरा घाट पुल
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 11:29 PM IST

नरसिंहपुर। भारी बारिश के चलते तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले ककरा घाट पुल पर बनी सेफ्टी रेलिंग टूट चुकी है. जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

ककरा घाट पुल की रेलिंग हुई क्षतिग्रस्त

बता दें कि बारिश की वजह से बरगी डैम सभी गेट खोल दिए गए थे. जिसके चलते नर्मदा नदी पर बना ये पुल पूरी तरह डूब गया था. साथ ही दोनों तरफ लगी रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार मामले की शिकायत स्थानीय प्रशासन से कर चुके हैं. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज भी रेलिंग टूटी हालत में पड़ी हुई है.

नरसिंहपुर। भारी बारिश के चलते तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले ककरा घाट पुल पर बनी सेफ्टी रेलिंग टूट चुकी है. जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

ककरा घाट पुल की रेलिंग हुई क्षतिग्रस्त

बता दें कि बारिश की वजह से बरगी डैम सभी गेट खोल दिए गए थे. जिसके चलते नर्मदा नदी पर बना ये पुल पूरी तरह डूब गया था. साथ ही दोनों तरफ लगी रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार मामले की शिकायत स्थानीय प्रशासन से कर चुके हैं. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज भी रेलिंग टूटी हालत में पड़ी हुई है.

Intro:नर्मदा नदी के ककरा घाट की रेलिंग छतीग्रस्त कभी भी हो सकती है दुर्घटनाBody:नर्मदा नदी के ककरा घाट की रेलिंग छतीग्रस्त कभी भी हो सकती है दुर्घटना

तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर

तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने बाले नर्मदा नदी के ककरा घाट पर रेलिंग छतीग्रस्त हो गई है इस पुल तेंदूखेड़ा से गाडरवारा मार्ग को जोड़ता है 24 घंटे आबागमन बना रहता है
आपको बता दे कि वरसात के 2 माह पूर्ब जब बरगी डेम के 21 गेट खुल जाने से नर्मदा नदी का पानी पुल के 5 फिट ऊपर हो गया था कलेक्टर दीपक सक्सेना से आदेश पर अलर्ट किया गया था उस समय रेलिंग नही निकली गई थी जिससे सभी रेलिंग छतीग्रस्त हो गई है आज 1 माह हो जाने पर भी पुल पर किसी प्रकार की कार्यबाही नही की जा रही है

इस पुल पर 24 घंटे आबागमन लगा रहता है कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

सभी प्रशासनिक अधिकारी इसी पुल से रोज आबागमन करते है लेकिन जब तक मीडिया किसी मुद्दे को नही उठती तब तक अधिकारी नही करता कार्यबाही

01 बाइट-पप्पू राजपूत निबासी भटेरा
02 बाइट-रहीम खान निबासी गाडरवारा
03 बाइट-जमनाबाई निबासी ककरा घाट
04 बाइट-दिनेश विश्वकर्मा तेंदूखेड़ा संवाददाता
05 बाइट-sdm तेंदूखेड़ा आर एस राजपूतConclusion:सभी प्रशासनिक अधिकारी इसी पुल से रोज आबागमन करते है लेकिन जब तक मीडिया किसी मुद्दे को नही उठती तब तक अधिकारी नही करता कार्यबाही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.