नरसिंहपुर। नर्मदा नदी का जलस्तर दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है. ये दुर्दशा तब है जब जिम्मेदार लोग नर्मदा नदी के संरक्षण के लाख दावे करते हैं, लेकिन रेत माफिया नियमों को ताक पर रख कर नर्मदा नदी से धड़ल्ले से रेत निकाल रहे हैं, लिहाजा नर्मदा नदी का अस्तित्व खतरे में नजर आने लगा है.
नरसिंहपुर में गंगई, संसारखेड़ा में नियमों को ताक पर रखकर रेत निकली जा रही है. नदी में मशीन से रेत निकालने की मनाही होने के बावजूद रेत माफिया धड़ल्ले से रेत का अवैध खनन कर रहे हैं. नर्मदा से पोकलेन मशीन से रेत निकालकर डम्परों में भरा जा रहा है और इसका अवैध परिवहन किया जा रहा है.
नर्मदा के गुम होते अस्तित्व पर प्रशासन अपने नियम गिनाने लगता है. प्रशासन के मुताबिक मशीन से रेत खनन अवैध है, रात में रेत का परिवहन गैरकानूनी है. इन सबके बावजूद प्रशासन अवैध रेत खनन और परिवहन पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है.