ETV Bharat / state

पत्नी से अवैध संबंधों के चलते दोस्त की गला रेतकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - mp news

नरसिंहपुर जिले अवैध संबंधों के चलते युवक की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले से जुड़े दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

murder-of-friend-due-to-illicit-relations-case-registered
पत्नी से अवैध संबंधों के चलते दोस्त की गला रेतकर हत्या
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:43 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के झोतेश्वर में अवैध संबंधों के चलते एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. आरोपी ने पहले मृतक की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बाद अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शव को पास के ही नाले में दफना दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

पत्नी से अवैध संबंधों के चलते दोस्त की गला रेतकर हत्या

दरअसल कोरेगांव निवासी आशीष बीते 6 दिसंबर से लापता था. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने पूछताछ शुरू की थी. इसी बीच पुलिस को पता चला कि आखिरी बार युवक को उसके दोस्त सुरेंद्र और पंकज के साथ देखा गया था. पुलिस को दोनों आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की आरोपी टूट गए और सारी कहानी बता दी. आरोपी के अनुसार मृतक के आरोपी पंकज की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. जिसके चलते आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेंद्र और पंकज मृतक को मछली पकड़ने के बहाने गांव के ही नाले के पास ले गए. फिर मौका देखकर चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे नाले में ही दफना दिया. वहीं सदेह के आधार पर पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि नाले में मछली पकड़ने के लिए फैलाए गए करंट की चपैट में आने से मौत हो गई. जिसके चलते उसे वहीं दफना दिया गया.

नरसिंहपुर। जिले के झोतेश्वर में अवैध संबंधों के चलते एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. आरोपी ने पहले मृतक की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बाद अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शव को पास के ही नाले में दफना दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

पत्नी से अवैध संबंधों के चलते दोस्त की गला रेतकर हत्या

दरअसल कोरेगांव निवासी आशीष बीते 6 दिसंबर से लापता था. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने पूछताछ शुरू की थी. इसी बीच पुलिस को पता चला कि आखिरी बार युवक को उसके दोस्त सुरेंद्र और पंकज के साथ देखा गया था. पुलिस को दोनों आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की आरोपी टूट गए और सारी कहानी बता दी. आरोपी के अनुसार मृतक के आरोपी पंकज की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. जिसके चलते आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेंद्र और पंकज मृतक को मछली पकड़ने के बहाने गांव के ही नाले के पास ले गए. फिर मौका देखकर चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे नाले में ही दफना दिया. वहीं सदेह के आधार पर पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि नाले में मछली पकड़ने के लिए फैलाए गए करंट की चपैट में आने से मौत हो गई. जिसके चलते उसे वहीं दफना दिया गया.

Intro:नरसिंहपुर के झोतेश्वर में प्रतिशोध की आग में एक साल से जल रहे दोस्त ने की अपने ही  दोस्त की हत्या... ओर दोस्त के साथ मिल कर नाले में दफना दिया शव...  घर से लापता हुए आशीष का पुलिस ने खुलाशा करते बताया कि अवैध संबंधों को लेकर दोस्तों ने ही दोस्त को गला रेत कर हत्या की थी और पास के नाले में  दफना दिया था जब पूछताछ की गई थी तो आरोपियों ने करंट लगने से मृत्यु बताकर दफनाना बताया था  पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि मौत गला रेतकर हुई है तो आखिरी समय साथ में रहे दोस्तों सुरेंद्र ओर पंकज पर पुलिस को शक हुआ और आरोपी पत्नी से अवैध संबंधों के कारण हत्या करना कबूल किया है आरोपी पंकज ने बताया है की उसने अपने मित्र आशीष ठाकुर की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी ओर फिर अपने दूसरे मित्र सुरेंद्र ठाकुर के साथ मिलकर वही पास में स्थित एक नाले में दफना दिया था । दफनाए  शव को पुलिस ने निकलवा कर पीएम कराकर जांच आगे बढ़ाई थी


   नरसिंहपुर के झोतेश्वर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोरेगांव में शुक्रवार को बरामद किए गए युवक के शव की जांच रिपोर्ट आने के साथ गोटेगांव थाना में 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है पुलिस के अनुसार अनैतिक संबंधों की वजह से युवक की गला रेत कर हत्या उसके दोस्त ने ही की उल्लेखनीय है कि आशीष  6 दिसंबर से लापता था उसका कहीं पता नहीं चल रहा था आशीष गांव के ही सुरेंद्र ठाकुर व पंकज ठाकुर के साथ गया था पूर्व में दोनों आरोपियों ने कहा था कि कोई आशीष के साथ नाले में मछली पकड़ने गए थे जहां उसकी करंट लगने से मौत हो गई इसलिए उसे मैंने और सुरेंद्र नाले में दफन कर दिया था पुलिस ने पंकज की निशानदेही पर शव को बाहर निकलवाया था गोटेगांव पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरप्तार कर न्यालय के माध्यम से जेल भेज दिए है । 


बाईट 01- पंकज ठाकुर आरोपी एक साल पहले मेरी पत्नी से उसका चक्कर था मेने देख लिया था तभी से मेरे मन मे गुसा भरी रही में चाकू लाया उसको ले गया और चाकू से मार दिया करेन्ट लगने का सब को बताया


बाईट - 02 प्रभात शुक्ला थाना प्रभारी गोटेगांव

अवैध संबंधों को लेकर  हत्या हुई है आशीष था उसके दोस्त थे सुरेंद्र ठाकुर पंकज ठाकुर ने मछली पकड़े के बहाने ले गए मौका पा कर चाकू से मार दिया पास के नाले में शव को दफना दिया थाBody:नरसिंहपुर के झोतेश्वर में प्रतिशोध की आग में एक साल से जल रहे दोस्त ने की अपने ही  दोस्त की हत्या... ओर दोस्त के साथ मिल कर नाले में दफना दिया शव...  घर से लापता हुए आशीष का पुलिस ने खुलाशा करते बताया कि अवैध संबंधों को लेकर दोस्तों ने ही दोस्त को गला रेत कर हत्या की थी और पास के नाले में  दफना दिया था जब पूछताछ की गई थी तो आरोपियों ने करंट लगने से मृत्यु बताकर दफनाना बताया था  पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि मौत गला रेतकर हुई है तो आखिरी समय साथ में रहे दोस्तों सुरेंद्र ओर पंकज पर पुलिस को शक हुआ और आरोपी पत्नी से अवैध संबंधों के कारण हत्या करना कबूल किया है आरोपी पंकज ने बताया है की उसने अपने मित्र आशीष ठाकुर की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी ओर फिर अपने दूसरे मित्र सुरेंद्र ठाकुर के साथ मिलकर वही पास में स्थित एक नाले में दफना दिया था । दफनाए  शव को पुलिस ने निकलवा कर पीएम कराकर जांच आगे बढ़ाई थी


   नरसिंहपुर के झोतेश्वर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोरेगांव में शुक्रवार को बरामद किए गए युवक के शव की जांच रिपोर्ट आने के साथ गोटेगांव थाना में 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है पुलिस के अनुसार अनैतिक संबंधों की वजह से युवक की गला रेत कर हत्या उसके दोस्त ने ही की उल्लेखनीय है कि आशीष  6 दिसंबर से लापता था उसका कहीं पता नहीं चल रहा था आशीष गांव के ही सुरेंद्र ठाकुर व पंकज ठाकुर के साथ गया था पूर्व में दोनों आरोपियों ने कहा था कि कोई आशीष के साथ नाले में मछली पकड़ने गए थे जहां उसकी करंट लगने से मौत हो गई इसलिए उसे मैंने और सुरेंद्र नाले में दफन कर दिया था पुलिस ने पंकज की निशानदेही पर शव को बाहर निकलवाया था गोटेगांव पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरप्तार कर न्यालय के माध्यम से जेल भेज दिए है । 


बाईट 01- पंकज ठाकुर आरोपी एक साल पहले मेरी पत्नी से उसका चक्कर था मेने देख लिया था तभी से मेरे मन मे गुसा भरी रही में चाकू लाया उसको ले गया और चाकू से मार दिया करेन्ट लगने का सब को बताया


बाईट - 02 प्रभात शुक्ला थाना प्रभारी गोटेगांव

अवैध संबंधों को लेकर  हत्या हुई है आशीष था उसके दोस्त थे सुरेंद्र ठाकुर पंकज ठाकुर ने मछली पकड़े के बहाने ले गए मौका पा कर चाकू से मार दिया पास के नाले में शव को दफना दिया था करंट लगने से मौत आरोपी बता रहे थे पीएम रिपोर्ट से पता चला कि मौत गला रेतकर हुई है तो आखरी समय में यही साथ थे इनसे पूछताछ की गई तो पाया कि इन्ही ने ही  उसकी हत्या करके शव दफन कर दिया था

(गोटेगांव थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला की वाइट मौजों से भेजी है सर)Conclusion:अवैध संबंधों को लेकर  हत्या हुई है आशीष था उसके दोस्त थे सुरेंद्र ठाकुर पंकज ठाकुर ने मछली पकड़े के बहाने ले गए मौका पा कर चाकू से मार दिया पास के नाले में शव को दफना दिया था करंट लगने से मौत आरोपी बता रहे थे पीएम रिपोर्ट से पता चला कि मौत गला रेतकर हुई है तो आखरी समय में यही साथ थे इनसे पूछताछ की गई तो पाया कि इन्ही ने ही  उसकी हत्या करके शव दफन कर दिया था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.