ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: खुदाई में मिले मुगल कालीन सिक्के, पुरातत्व विभाग को दी सूचना - खुदाई में मिले मुगल कालीन सिक्के

नरसिंहपुर के ग्राम झाझनखेड़ा में खुदाई करते समय प्राचीन काल के सिक्के मिल हैं. बताया जा रहा है कि सिक्के कई साल पुराने से ज्यादा समय के है. वहीं कुछ पुराने लोगों का मानना है कि सिक्के मुगल काल के समय के लग रहे हैं.

Mughal period coins
मुगल कालीन सिक्के
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 4:14 AM IST

नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा तहसील के ग्राम झाझनखेड़ा में खुदाई करते समय प्राचीन काल के सिक्के मिल हैं. बताया जा रहा है कि सिक्के कई साल पुराने से ज्यादा समय के है. वहीं कुछ पुराने लोगों का मानना है कि सिक्के मुगल काल के समय के लग रहे हैं. गाडरवारा एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस विभाग की टीम ग्राम झाझनखेड़ा पहुचीं जहां उन्होंने सिक्कों को जब्त करते हुये इसकी सूचना पुरातत्व विभाग दे दी है.

खुदाई में मिले मुगल कालीन सिक्के

एसडीएम ने बताया कि सभी सिक्कों को एकत्रित करके पुरातत्व विभाग को भेजा जा रहा है. एसडीएम जीएम राजपूत ने बताया कि गांव में गौशाला के लिए जमीन की खुदाई कराई जा रही थी कि तभी मजदूरों को कुछ सिक्के हाथ लगे. जिसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. इससे पहले सभी सिक्के मजदूरों ने तीन चार सिक्के खुद जमा करे, क्योंकि सभी सिक्के चांदी के हैं. इसके अलावा सिक्कों के ऊपर उर्दू में कुछ लिखा हुआ है. फिलहाल इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी है और इस मामले की सारी जानकारी इस विभाग को सौंपी जाएंगी.

Mughal period coins
मुगल कालीन सिक्के

नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा तहसील के ग्राम झाझनखेड़ा में खुदाई करते समय प्राचीन काल के सिक्के मिल हैं. बताया जा रहा है कि सिक्के कई साल पुराने से ज्यादा समय के है. वहीं कुछ पुराने लोगों का मानना है कि सिक्के मुगल काल के समय के लग रहे हैं. गाडरवारा एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस विभाग की टीम ग्राम झाझनखेड़ा पहुचीं जहां उन्होंने सिक्कों को जब्त करते हुये इसकी सूचना पुरातत्व विभाग दे दी है.

खुदाई में मिले मुगल कालीन सिक्के

एसडीएम ने बताया कि सभी सिक्कों को एकत्रित करके पुरातत्व विभाग को भेजा जा रहा है. एसडीएम जीएम राजपूत ने बताया कि गांव में गौशाला के लिए जमीन की खुदाई कराई जा रही थी कि तभी मजदूरों को कुछ सिक्के हाथ लगे. जिसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. इससे पहले सभी सिक्के मजदूरों ने तीन चार सिक्के खुद जमा करे, क्योंकि सभी सिक्के चांदी के हैं. इसके अलावा सिक्कों के ऊपर उर्दू में कुछ लिखा हुआ है. फिलहाल इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी है और इस मामले की सारी जानकारी इस विभाग को सौंपी जाएंगी.

Mughal period coins
मुगल कालीन सिक्के
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.