नरसिंहपुर। कांग्रेस के साथ ही बीजेपी ने भी तेंदूखेड़ा में अपने कार्यालय का शुभारंभ किया. यहां से बीजेपी से विश्वनाथ सिंह पटेल मुलायम भैया एवं कांग्रेस पार्टी से संजय शर्मा संजू भैया चुनावी मैदान में उतरे हैं. भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी की योजनाएं प्रधानमंत्री सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाडली बहन, किसान सम्मान निधि योजना को जनता के सामने रखा है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि लाडली बहन योजना 4 माह पहले ही क्यों लॉन्च की गई.
कांग्रेस प्रत्याशी के वादे : कांग्रेस प्रत्याशी ने दावा किया कि हमारी पार्टी द्वारा जो वचन पत्र दिया गया है, उसे पूरा करेंगे. किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ करेंगे, पेंशन निधि ₹1200 करेंगे. आवास के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 35 हजार मिलते थे अब 2 लाख 50 रुपए देंगे. बेटा-बेटियों की पढ़ाई के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी. बिजली माफ करेंगे. ये घोषणाएं पहले ही वचन पत्र में दे दी हैं, जिन्हें पूरा किया जाएगा. हमारे साथ जनसैलाब सामने दिख रहा है. भारी बहुमतों से कांग्रेस पार्टी विजयी होगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
जनता ने बताए अपने मुद्दे : बता दें कि तेंदूखेड़ा में इस बार चुनाव कांटे का है. कांग्रेस व बीजेपी भरसक कोशिश कर रहे हैं कि जनता को कैसे अपने पाले में किया जाए. वहीं, जनता के मुद्दे भी अलग हैं. लोगों का कहना है कि अभी तय नहीं किया कि किसे वोट देंगे. लेकिन बेरोजगारी व महंगाई बड़े मुद्दे हैं. हालांकि बीजेपी की लाड़ली बहना योजना को लेकर महिलाएं तारीफ कर रही हैं. लेकिन अभी तस्वीर साफ नहीं है कि तेंदूखेड़ा में किस पार्टी की जीत की संभावना है.