नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने प्रदेश में चल रहे सियासी बवाल पर कहा कि, बीजेपी विपक्ष का काम कर रही है. कांग्रेस के सभी विधायक कमलनाथ सरकार के साथ हैं. सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी. इसके अलावा उन्होंने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, जिले में कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि, बीजेपी ने उन्हें ऑफर दिया है कि, 5 विधायकों लेकर उनके साथ आ जाएं. ये पूरी तरह गलत है. विधायक संजय शर्मा ने कहा कि, अगर वे अकेले भी बचते हैं, तो भी बीजेपी में शामिल नहीं होंगे.
विधायक ने कहा कि, कमलनाथ सरकार पूरी तरह सुरक्षित है. बीजेपी में आगामी उपचुनाव को लेकर बौखलाहट है. उन्हें लगता है कि, अगर ये चुनाव भी हार गए तो क्या होगा. इसलिए ये खींचतान चल रही है. इसके अलावा विधायक ने कहा कि, हां अज्ञानी लोग जरूर हैं, जिनकी वजह से कुछ समस्याएं हुई हैं. लेकिन उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है.