नरसिंहपुर। विविध सेवा प्राधिकरण की तरफ से जिले के बरमान मेले में विवेक विविध साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब जनता तक नालसा, सालसा एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही तमाम लाभकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना बताया जा रहा है. इस शिविर में प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है.
अपर सत्र जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, बरमान मेले में आस- पास के जिलों से लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. विवेक विविध साक्षरता शिविर की मदद से अधिक से अधिक लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाए जाने पर जोर दिया जा रहा है.