नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश शासन के लोकनिर्माण विभाग (PWD) मंत्री सुरेश धाकड़ जिले के तेन्दूखेड़ा किरार भवन पहुंचे, जहां बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्हें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया. मंत्री सुरेश धाकड़ ने पुराने बस स्टैंड से एनएच तक सड़क, सहजपुर मार्ग पर भी सड़क और तेंदूखेड़ा सागौनी का रिपटा नाला निर्माण करने के लिए आश्वासन दिया.
इसी के साथ बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने टपरिया (सर्रा) गांव की सड़क को पक्का करवाने सहित खैरी कलां से मेहदा होते हुए पांडाझिर नदी पर स्टॉफ डैम और डोभी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को पक्का करवाने के लिए मंत्री सुरेश धाकड़ से चर्चा की.
विधायक संजय शर्मा ने लाखों रुपए का किया लोकार्पण
तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय शर्मा द्वारा 5 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटेल और लोकसभा प्रत्याशी दीवान शैलेंद्र सिंह की उपस्थिति में लगभग 1 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया, जिसमें सुनेटी गांव में 5 लाख रुपए की लागत से सीमेंट सड़क का भूमिपूजन, उमरपानी ग्राम पंचायत अंतर्गत नवीन गौशाला का लोकार्पण, सीमेंट सड़क का लोकार्पण, खेरुआ गांव में नाली सहित सीमेंट सड़क और जैतपुर गांव में लगभग 43 लाख रुपए की लागत से नाली सड़क के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया.
पढ़े: सतना :मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी में इको टूरिज्म पार्क का लोकार्पण
बंघी गांव में 96 लाख रुपए की लागत से हाईस्कूल का निर्माण किया गया. पिपरवानी गांव में विधायक निधि से पेपर ब्लॉक सीमेंट सड़क और ढिलवार गांव में लगभग 6 लाख रुपए की लागत से चबूतरा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया. एक किचन शेड का भी लोकार्पण किया गया.
मरावन ग्राम पंचायत के अंतर्गत 27 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया, जिसमें मुख्य मार्ग से गौशाला तक सड़क 13 लाख रुपए की लागत से बनेगी. इसके अलावा खाकरेडी गांव में चबूतरे से मुख्य मार्ग तक सीमेंट सड़क का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत भवन से शाला भवन की ओर सीमेंट सड़क का लोकार्पण, चबूतरा से शाला भवन की ओर से 6 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण का लोकार्पण किया गया.