नरसिंहपुर। एक दिन के प्रवास पर नरसिंहपुर पहुंचे केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री पहलाद पटेल का अलग अंदाज देखने को मिला. ब्रह्मकुंड घाट पर आयोजित सांस्कृतिक भोज में शामिल होकर उन्होंने जमीन पर बैठकर दोना पत्तल में पारंपरिक भरता बाटी का लुफ्त उठाया और सैकड़ों लोगों को अपने हाथों से परोस कर भोजन कराया.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हम सभी को राम जन्मभूमि के जल्द फैसले का इंतजार है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आगे की रणनीति तय होगी. इस दौरान कमलनाथ सरकार की कार्यशैली को उन्होंने जनहित विरोधी बताया. साथ ही कहा कि कमलनाथ सरकार की कार्यशैली जनता के हित में नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि मैं भले ही लंबे अरसे से स्वच्छता अभियान से जुड़ा हुआ हूं, लेकिन मुझसे ज्यादा अधिक प्रतिबद्धता के साथ मोदी जी स्वच्छता के प्रति संकल्पित हैं और आने वाली पीढ़ी नशे से मुक्त हो, इसके लिए खुद को भी सबसे पहले नशे से दूर रखना होगा. नैतिक धरातल पर इन चीजों को लागू करना ही पीएम मोदी की कोशिश है, जिसके लिए हम सभी प्रतिबद्ध भी हैं.