नरसिंहपुर। जिले की प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नरसिंहपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बंगाल की घटना पर विरोध जताया. वहीं मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर हमला वास्तव में लोकतंत्र पर हमला है. यह वर्तमान राजनीतिक चरित्र को भी उजागर करता है.
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि इस घटना से पूरा देश आहत है. इस लिए वे मांग करेंगे कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. घटना के कारण केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ममता बनर्जी के नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देनी की भी मांग की है.
कांग्रेस पर अस्तित्व का संकट
किसान आंदोलन को लेकर फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि यदि किसानों के पास कोई महत्वपूर्ण सुझाव है तो वह सरकार के समक्ष रखें. सरकार हर स्तर पर किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है. कृषि कानून किसानों के हित में ही सरकार लेकर आई है, कांग्रेस इस पर राजनीति कर अपने अस्तित्व को बचाने में जुटी हुई है, लेकिन इससे किसानों का नुकसान हो रहा है.
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कही थी इन विधेयकों की बात
मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेस के 2012-13 और 18-19 के घोषणा पत्र में भी कृषि विधेयक का जिक्र था, लेकिन अब इसे बीजेपी सरकार लेकर आई है तो वह विरोध करके अपने अस्तित्व को बचाने में लगे हुए हैं. लेकिन हम किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसानों से बातचीत कर जो भी किसानों के हित में बेहतर होगा हम उसे करने के लिए तैयार हैं.