नरसिंहपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र के गोटेगांव पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि किसानों से बातचीत करने के लिए केंद्र सरकार हमेशा तैयार है. केंद्र सरकार लगातार किसानों के लाभ के लिए योजनाएं लेकर आ रही है. किसानों की आय दोगुनी हो यही मोदी सरकार का लक्ष्य है. खेती के साथ-साथ खेती से जुड़े अन्य संसाधनों से भी किसानों को लाभ हो यही सरकार की मंशा है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने शहीद शंकर शाह-रघुनाथ शाह को अर्पित की पुष्पांजलि
संस्कृति को ध्यान में रखते हुए बनाई शिक्षा नीति
वहीं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ लोकल परिस्थितिक संस्कृति को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम को समाहित किया जा रहा है. हमारे एक्सपर्ट क्षेत्रीय स्तर पर कोऑर्डिनेट कर रहे हैं. एचआरडी मिनिस्ट्री राज्यों से लगातार संपर्क में है. कई राज्यों की सहमति भी मिल चुकी है. हम एक जैसी व्यवस्था शिक्षा नीति पर करने जा रहे हैं. वहीं तालिबान के मुद्दे पर अभी वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार वेट एंड वॉच की स्थिति में है.