नरसिंहपुर। श्रीधाम नर्मदा समिति गोटेगांव के सदस्यों ने बुधवार को मां नर्मदा की पंचकोशी परिक्रमा शुरू की. परिक्रमा की शुरुआत स्नान-दान पूर्णिमा के अवसर पर शुरू की गई. जो कि मुआर घाट से ब्रह्मकुंड घाट तक शुरू हुई. इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. नर्मदा परिक्रमा की पूजा लखनलाल नर्मदा मंदिर के पुजारी ने कराई. परिक्रमा करने वाले लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी पिछले कई सालों से की जा रही है.
पढ़ें- MP Board Exam: नए पैटर्न पर होगी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा
सोशल डिस्टेंस के साथ हुई परिक्रमा
परिक्रमा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान सब सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए निकले. सब लोग नर्मदे हर का नारा लगाते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं. मध्य प्रदेश की जीवनदायनी मां नर्मदा के लिए लोगों की अटूट भक्ति है. प्रदेशभर में धूमधाम से हर साल नर्मदा जयंती मनाई जाती है.