नरसिंहपुर। अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर ने करेली नगर पालिका सभाकक्ष में कोरोना प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें स्थानीय प्रशासन की तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए.
करेली सहित नरसिंहपुर में सैंपलिंग के कार्य को गति प्रदान करने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के निर्देशों पर शीघ्र ही ट्रूनॉट मशीन उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके लिए वेद प्रकाश ने आदेश जारी कर दिया गया है. इस दौरान तहसीलदार रमेश मेहरा, सीएमओ स्नेहा मिश्रा, जनपद सीईओ प्रबल अरजरिया, बीएमओ डॉक्टर विनय ठाकुर, सब इंस्पेक्टर एसएल झारिया सहित प्रशासनिक और स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा.