नरसिंहपुर। केंद्र शासन के मंडी एक्ट के विरोध को लेकर मंडी के भविष्य से चिंतित मंडी कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन की भूमिका बना ली है. इसी क्रम में मंडियों में पदस्थ महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी, लोरी, चंदन भेजकर अपनी मांगों की ओर ध्यान देने की बात की है.
दरअसल गोटेगांव मंडी में पदस्थ महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को राखी और मांग पत्र भेजा है. जिसमें वेतन भत्तों की सुनिश्चिता करने का आग्रह किया गया है. बता दें गोटेगांव मंडी में महिलाकर्मी सविता सैयाम, सचिव सुमन रैकवार, हेरलिंद टिरकी, शिवानी गुप्ता, रेवता ठाकरे ने राखी एवं मांग पत्र भेजा है. जिसकी जानकारी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर को मंडी कर्मचारी संघ ने दे दी है.