ETV Bharat / state

नाबालिग से अप्राकृतिक संबंध बनाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - अप्राकृतिक संबंध बनाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गुना के अमरोद चक थाना इलाके में नाबालिग से अप्राकृतिक संबंध बनाने वाले आरोपी को फतेहगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Man arrested in guna
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 6:03 AM IST

गुना। अमरोद चक थाना पुलिस ने एक नाबालिग से अप्राकृतिक संबंध बनाने और हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 21 जनवरी की है, जिसमें आरोपी ने जंगल में ले जाकर नाबालिग के साथ संबंध बनाए और उसकी हत्या कर दी. 22 जनवरी को परिजनों को नाबालिग की लाश मिली, जिसके बाद मामला सामने आया.

नरपिशाच हुआ गिरफ्तार


मृतक नाबालिग कलोरी गांव थाना फतेहगढ़ में आरोपी के घर पर था और दोनों वहीं से साथ में जंगल की ओर निकल लिए थे, इसके बाद मृतक वापस नहीं लौटा. परेशान होकर उसके परिजन ने आस पास तलाश की इस दौरान 22 तारीख को ग्राम कलोरा के तालाब के किनारे परिजन को उसकी लाश मिली, जिसे लेकर परिजन थाना बमोरी पहुंचे और मामला दर्ज कराया.


गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि मृतक 21 जनवरी को कलोरी गांव में उसके साथ घर था, आरोपी उसे जंगल में ले गया और वहां मृतक के साथ उसने अप्राकृतिक संबध बनाए. घटना के बाद नाबलिग इसकी जानकारी परिजन को देने की बात कहने लगा. परेशान होकर आरोपी ने डराने के लिए मृतक की पिटाई की और नहीं मानने पर उसकी हत्या कर दी.

गुना। अमरोद चक थाना पुलिस ने एक नाबालिग से अप्राकृतिक संबंध बनाने और हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 21 जनवरी की है, जिसमें आरोपी ने जंगल में ले जाकर नाबालिग के साथ संबंध बनाए और उसकी हत्या कर दी. 22 जनवरी को परिजनों को नाबालिग की लाश मिली, जिसके बाद मामला सामने आया.

नरपिशाच हुआ गिरफ्तार


मृतक नाबालिग कलोरी गांव थाना फतेहगढ़ में आरोपी के घर पर था और दोनों वहीं से साथ में जंगल की ओर निकल लिए थे, इसके बाद मृतक वापस नहीं लौटा. परेशान होकर उसके परिजन ने आस पास तलाश की इस दौरान 22 तारीख को ग्राम कलोरा के तालाब के किनारे परिजन को उसकी लाश मिली, जिसे लेकर परिजन थाना बमोरी पहुंचे और मामला दर्ज कराया.


गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि मृतक 21 जनवरी को कलोरी गांव में उसके साथ घर था, आरोपी उसे जंगल में ले गया और वहां मृतक के साथ उसने अप्राकृतिक संबध बनाए. घटना के बाद नाबलिग इसकी जानकारी परिजन को देने की बात कहने लगा. परेशान होकर आरोपी ने डराने के लिए मृतक की पिटाई की और नहीं मानने पर उसकी हत्या कर दी.

Intro:ग्राम अमरोद चक थाना बमोरी निवासी राजकुमार पुत्र रामबाबू सहरिया उम्र 7 वर्ष 21 तारीख को छोटिया उर्फ छोटे पुत्र मांगीलाल सहरिया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कलोरी थाना फतेहगढ़ के घर पर था और दोनों वहीं से साथ में जंगल की ओर निकल लिए थे इसके बाद राजकुमार वापस नहीं लौटा तो राजकुमार के परिजनों द्वारा आसपास तलाश की तो 22 तारीख को ग्राम कलोरा के तालाब के किनारे उसकी लाश मिली जिसे लेकर उसके परिजन थाना बमोरी पहुंचे जहां बमोरी थाना प्रभारी द्वारा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं मृतक का पीएम करा कर घटनास्थल फतेहगढ़ थाना क्षेत्र होने से जीरो पर मर्ग कायम कर मार्ग डायरी असल कायमी एवं अग्रिम जांच हेतु 24 तारीख को फतेहगढ़ भेजें


Body:जिस पर से जांच करते हुए थाना प्रभारी फतेहगढ़ रामबाबू शर्मा द्वारा जांच में आए तथ्यों के आधार पर संदेही आरोपी छोटू सहरिया को हिरासत में लेकर उससे घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि आज से पांच-छह दिन पहले मैं व राजकुमार मेरे घर पर खाना खा रहे थे इसी समय मैंने राजकुमार से बोला कि चलो जंगल चलते हैं और खाना खाने के बाद हम दोनों जंगल के लिए निकले राजकुमार गुटखा खाता था तो उसने बोला कि मुझे गुटका खाना है तो मैंने कहा रास्ते में दिलवा दूंगा उसके बाद मैं उसे लेकर जंगल पहुंचा जहां मेरा मन राजकुमार के साथ गलत संबंध बनाने का हुआ तो मैंने उसके साथ संबंध बनाने के लिए बोला तो वह बोला कि मैं घर पर बताऊंगा किसने मेरे साथ गलत काम करने का बोला था तो मैंने राजकुमार की डंडे से पिटाई लगा दी जिससे राजकुमार रोने लगा तो मैंने उसको बोला कि घर पर नहीं बताना वह फिर भी नहीं माना तो मैंने राजकुमार का काम तमाम करने का मन बना लिया और राजकुमार से कहा कि मैं तुझे गुटका खिलाऊंगा पहले तालाब में नहाने चलते हैं और मैं राजकुमार को मना कर ले जाने लगा कि रास्ते में हमारे गांव की अशर्फी बाई मिली जिस ने हमसे पूछा कहां जा रहे हो तो मैंने बोला कि राजकुमार का पापा आ रहा है इसलिए ऐसे घर छोड़ने जा रहा हूं इसके बाद मैं राजकुमार को लेकर कलेरा वाले तालाब पर पहुंचा जहां पहले हमने नीचे पानी में नहाया इसी समय मैंने राजकुमार से बोला चलो बांध के ऊपर चढ़कर देखते हैं और बांध के ऊपर चढ़कर गए जहां पर मैंने राजकुमार को मारने के लिए उसके पेट में लात मारी जिससे वह नीचे पत्थरों पर जाकर गिरा लेकिन वह मरा नहीं मैंने नीचे उतर कर उसका मुंह पानी में डूबा दिया जिससे थोड़ी देर में ही राजकुमार की मौत हो गई और वह मर गया।


Conclusion:बाइट टी एस बघेल उप पुलिस अधीक्षक गुना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.