गुना। अमरोद चक थाना पुलिस ने एक नाबालिग से अप्राकृतिक संबंध बनाने और हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 21 जनवरी की है, जिसमें आरोपी ने जंगल में ले जाकर नाबालिग के साथ संबंध बनाए और उसकी हत्या कर दी. 22 जनवरी को परिजनों को नाबालिग की लाश मिली, जिसके बाद मामला सामने आया.
मृतक नाबालिग कलोरी गांव थाना फतेहगढ़ में आरोपी के घर पर था और दोनों वहीं से साथ में जंगल की ओर निकल लिए थे, इसके बाद मृतक वापस नहीं लौटा. परेशान होकर उसके परिजन ने आस पास तलाश की इस दौरान 22 तारीख को ग्राम कलोरा के तालाब के किनारे परिजन को उसकी लाश मिली, जिसे लेकर परिजन थाना बमोरी पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि मृतक 21 जनवरी को कलोरी गांव में उसके साथ घर था, आरोपी उसे जंगल में ले गया और वहां मृतक के साथ उसने अप्राकृतिक संबध बनाए. घटना के बाद नाबलिग इसकी जानकारी परिजन को देने की बात कहने लगा. परेशान होकर आरोपी ने डराने के लिए मृतक की पिटाई की और नहीं मानने पर उसकी हत्या कर दी.