नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा में पुराने बस स्टैंड से मंडी चौराहा तक की सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है. जिले के इस रास्ते पर मॉडल सड़क बननी थी जो कि अभी तक नहीं बन पाई है. बदहाल सड़क के कारण बारिश में घरों में पानी जमा हो जाता है. वार्डवासियों, वाहन चालकों और राहगीरों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सड़क गाडरवारा मुख्य मार्ग और एनएच को जोड़ती है. इस सड़क का पहले पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर परिषद द्वारा नाप किया जा चुका है. अतिक्रमण हटाने के लिए वार्ड वासियों को सूचित भी किया गया था. जिस पर छोटी वृक्ष स्ट्रीट लाइट और डबल पट्टी मॉडल सड़क के रूप में बननी थी. लेकिन अभी तक नहीं बन पाई है. पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील है, हर जगह ब्रेकर भी टूटे हुए हैं. वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता है. जिले के प्रमुख मार्ग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वार्डवासियों ने कई बार नगर परिषद से सड़क बनाने की मांग की है फिर भी ये सड़क नहीं बन पा रही है.