नरसिंहपुर। जिले में हर साल भगवान श्री नरसिंह की जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घर से बाहर नहीं जाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की लगातार हिदायत दी जा रही है. हालांकि इस बार बड़े ही सादगी से घरों में भगवान नरसिंह की जयंती मनाई जायेगी.
आज सुबह अपने घर के सामने जमीन पर चित्रांकन करने के बाद शाम 6:45 बजे अपने-अपने घरों के सामने दीये जलाकर भगवान श्री नरसिंह की आराधना कर कोरोना संकट से मुक्त करने की प्रार्थना की जायेगी.